भूमि सौदा : फैजाबाद कोर्ट ने राम मंदिर न्यास के सचिव चम्पत राय, तीन अन्य को किया तलब - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भूमि सौदा : फैजाबाद कोर्ट ने राम मंदिर न्यास के सचिव चम्पत राय, तीन अन्य को किया तलब

अयोध्या मंदिर के लिए हुए एक भूमि सौदे के सिलसिले में यहां की एक अदालत ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चम्पत राय और तीन अन्य को तलब किया है।

अयोध्या मंदिर के लिए हुए एक भूमि सौदे के सिलसिले में यहां की एक अदालत ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चम्पत राय और तीन अन्य को तलब किया है।
शिवसेना नेता संतोष दुबे और वाराणसी के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस सिलसिले में फैजाबाद जिला अदालत में याचिका दायर कर राम जन्मभूमि स्थल से लगे एक मंदिर की भूमि की बिक्री को चुनौती दी थी।
याचिकाकर्ता के वकील तरूणजीत वर्मा ने कहा कि करीब 300 साल पुराने फकीरे राम मंदिर की 30,830 वर्ग फुट भूमि महंत रघुवर सरन ने पुजारी कृपा शंकर दास और संरक्षक राम किशोर सिंह की सहमति से इस साल मार्च में 3.71 करोड़ रुपये में राम जन्मभूमि न्यास को बेच दी थी।
वर्मा ने कहा, ‘‘हमने अदालत में यह ऐतराज जताया कि किसी को भी मंदिर बेचने की अनुमति नहीं है क्योंकि इसका मालिकाना हक देवता के पास है और कोई भी इस संपत्ति को ना तो बेच सकता है और ना ही उसे दान कर सकता है। ’’
वर्मा ने कहा, ‘‘हमने यह भी मांग की है कि 27 मार्च को महंत रघुवर सरन के पक्ष में बनाया गया बैनामा और दाखिल खारिज के आदेश को रद्द किया जाए।’’
मंदिर को ध्वस्त नहीं करने का भी अनुरोध किया गया है।
अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख छह अगस्त निर्धारित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।