भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Moto Edge 60, जानें कीमत और फीचर

Himanshu Negi

मोटोरोला ने Edge 60 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

सोनी LYTIA 700C सेंसर से लैस मेन 50MP AI कैमरा दिया गया है।

Edge 60 में 30X AI सुपर ज़ूम और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6.7 इंच का 1.5K क्वाड-कर्ल्ड POLED सुपर HD डिस्प्ले दिया गया है यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

Edge 60 में स्मार्ट वॉटर टच दिया गया है। जिससे गीले हाथों से भी नेविगेट कर सकते हैं।

Edge 60 में Dimensity 7400 chip का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।

Edge 60 में 5500mAh की बड़ी बैटरी और 68W टर्बोपावर चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।

Edge 60 के 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 25,999 हजार रुपये है।