इस एक्ट्रेस की बदौलत चमकी Arshad Warsi की किस्मत, बिना स्क्रीन टेस्ट दिए मिल गई थी डेब्यू फिल्म

Priya Mishra

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की गिनती बी टाउन के बेहतरीन स्टार्स में होती है

तेरे मेरे सपने', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' समेत कई अनगिनत फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं

उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है

अरशद 19 अप्रैल यानि आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं

अरशद वारसी के कम उम्र में ही माता-पिता की मौत हो गई

फाइनेंसियल कंडीशन को देखते हुए अरशद ने 17 साल की उम्र में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचना शुरू कर दिया

इसके बाद अरशद ने कुछ समय तक फोटो लैब में भी काम किया

इसके बाद अरशद ने अपना डांस स्टूडियो शुरू किया यहीं उनकी मारिया गोरेटी से मुलाकात हुई

जया बच्चन की बदौलत मिली पहली फिल्म, एक्टर ने कहा उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट तक नहीं लिया था

इसके काफी समय बाद जब अभिनेता ने उनसे इस बारे में पूछा कि मेरी घटिया फोटो देखकर भी आपने मुझे फिल्म में क्यों कास्ट किया

तो एक्ट्रेस ने कहा उन तस्वीरें में आपके भाव अलग-अलग थे 

ऐसे में जया बच्चन यह देखकर ही समझ गई थीं कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं

संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी और उनकी एक्टिंग की वजह से उन्होंने खूब तारीफें बटोरी

Tejasswi Prakash Photos: एक्ट्रेस के एक-एक तस्वीर पर फिसला फैंस का दिल

Next Story