DIVYA KHOSSLA KUMAR के कातिलाना एथनिक लुक

Priya Mishra

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपनी अदाओं से लोगों को घायल कर देती हैं

दिव्या खोसला टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की पत्नी है

इन तस्वीरों में दिव्य़ा खोसला कुमार येलो कलर का शरारा सूट पहने पोज़ देती नजऱ आ रही हैं

दिव्या का पहना यह शरारा सेट डिजाइनर रिधि सूरी द्वारा डिजाइन किया गया है

यह साड़ी डिजाइनर ब्रांड अजा द्वारा डिजाइन की गई है साड़ी के साथ पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल किया है साथ ही बेस मेकअप को ड्युई रखा ताकि चेहरा ग्लोइंग नजर आए

यह खूबसूरत आउटफिट डिजाइनर ब्रांड प्रेमया बाई मनीषी ने डिजाइन किया है इस में दिव्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं 

दिव्या खोसला ने इस लुक में पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ है, जो वाकई बहुत ही खूबसूरत है

पिंक बनारसी साड़ी में भी दिव्या खोसले कहर ढा रही हैं बालों का बन बनाकर फूलों का गजरा इनके इस लुक में खूब चार चांद लगा रहा है

दिव्या सिंपल सी प्रिंटेड साड़ी को बहुत ही एलिगेंट तरीके से कैरी किया है स्लीव लेस ब्लाउज के साथ खुले बालों और लाइट मेकअप में उनका लुक काफी  खूबसूरत लग रहा है

ब्लैक और गोल्डन कलर का ये लहंगा बहुत ही खूबसूरत है

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या आखिरी बार फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आई थीं. दिव्या कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं

सलमान खान को इस डायरेक्टर ने बनाया सुपरस्टार

Next Story