Kareena Kapoor Khan Pics: शिमरी साड़ी...स्लीक बन में Kareena Kapoor का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Anjali Dahiya

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए करीना ने इस बार ब्लैक शिमरी साड़ी का चुना है, जिसमें बेबो वाकई काफी स्टाइलिश लग रही हैं

बेबो ने अपनी साड़ी के साथ स्लीक बन बनाया हुआ है, न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज में करीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है

करीना ने इसके साथ सिल्वर ईयररिंग्स पहने हैं, इस ब्लैक साड़ी के साथ बेबो ने स्टाइलिश ब्लाउज वियर किया है

इस दौरान वो अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं

बेबो ने अपनी बहन करिश्मा के साथ एलिवेटर में काफी मजेदार पोज दिया है, इस दौरान दोनों बहनें एलिवेटर के अंदर से हाए करती दिख रही हैं

करीना ने अपने हसबैंड सैफ अली खान के साथ ट्विनिंग की है, दोनों साथ में एक रॉयल कपल लग रहे हैं

बेबो अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों जेह-तैमूर के साथ नजर आईं

 साथ ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी अपने अब्बा और सौतेली मां के साथ जामनगर पहुंचे हैं

Next Story