Rajkummar Rao Photo: प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर अभिनेता ने चुप्पी तोड़ बताया सच

Priya Mishra

राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने' को लेकर सुर्खियों में बने हैं

एक्टर दिलजीत दोसांझ के हालिया कॉन्सर्ट से वायरल अपनी एक तस्वीर को लेकर भी सुर्खियों में घिर गए हैं

तस्वीर के सामने आते ही चर्चा छिड़ गई कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है

हालांकि अब खुद अभिनेता ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है

साथ ही फाइटर में खलनायक ऋषभ साहनी के साथ तुलना किए जाने पर भी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं

एक इंटरव्यू में, राजकुमार ने कहा कि उन्हें यह बहस बहुत मजेदार लगी

अभिनेता ने कहा अगर आपने वह तस्वीर देखी है तो वह मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रही 

यह वाकई एक बहुत बड़ा मजाक था क्योंकि इसमें मैं नहीं हूं

एक्टर ने कहा मुझे लगता है किसी ने प्रैंक किया है 

राजकुमार बताते है 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स करवाया था बेहतर दिखने और महसूस करने के लिए 

जिससे मेरा चेहरा सही संतुलित नजर आए और ये मैंने स्किन के डॉक्टर से सलाह के बाद किया था

मेरा मानना है कि अगर कोई ऐसा आत्मविश्वास पाने के लिए करना चाहता है तो क्यों नहीं, इसमें कोई बुराई नहीं है

Palak Tiwari Photos: एक्ट्रेस के फोटोशूट ने मचाया इंटरनेट पर बवाल

Next Story