घूम आएं Kerala के ये दो Hill Stations

Ritika Jangid

जब हिल स्टेशन घूमने की बात आती है तो सबसे पहले उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश का नाम जुबान पर आता है

लेकिन आज हम आपको केरल के दो ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको परिवार, दोस्तों या पार्टनर संग जरूर जाना चाहिए

केरल का अल्लेपी काफी सुंदर हिल स्टेशन है, इसे आलाप्पुड़ा भी कहा जाता है

इसकी खूबसूरती के कारण इसे 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है, आप यहां वेम्बनाड झील देख सकते हैं, जो यहां की सबसे बड़ी झील है

केरल का वर्कला भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, आप इस हिल स्टेशन के समुद्र तट की सैर कर सकते हैं और मजा ले सकते हैं

Dolly Chaiwala ने पिलाई हरियाणा के CM सैनी को चाय

Next Story