इस बैठक में शामिल हुए CPI (M-L) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का स्ट्राइक रेट काफी कमजोर रहा, 70 सीटों को संभालना कांग्रेस के लिए मुश्किल हो गया था। दीपांकर बोले कि अगर कांग्रेस को कम सीटें मिलतीं और वो सीटें राजद-लेफ्ट को दी जाती तो चुनाव के नतीजा बेहतर होते। लेफ्ट नेता ने कहा कि बिहार में हम हमेशा से ही मौजूद थे, बस इस बार अधिक सीटें मिली हैं। हमारा प्रदर्शन गठबंधन में अच्छा रहा है, लेकिन हम एनडीए को हरा नहीं सके, ऐसे में हम कहेंगे कि हम मिशन में फेल हुए हैं।