Earthquake: बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, राजधानी पटना के अलावा चंपारण में भी धरती हिली

बिहार के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिम चंपारण में दो बार लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया।
Earthquake: बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, राजधानी पटना के अलावा चंपारण में भी धरती हिली
Published on
बिहार में आज के दिन यानि की बुधवार को  भूंकप के झटके महसूस किए गए है। भूंकप के झटकों से राजधानी  में हाहाकार सा मच गया और अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके राजधानी पटना के अलावा चंपारण में भी महसूस किए गए है। आपकों बता दें कि भूकंप के झटकों के आने से राजधानी में जान व माल की हानि नहीं हो पाई। 
राजधानी पटना में भूकंप के महसूस किए गए झटके 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के झटके आने से लोगों को किसी भी तरह की यानि की जान व माल की हानि नहीं हुई है। नेशनल संटर फॉर सिस्मोलॉजी ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि भूंकप का केंद्र नेपाल काठमांडू से सिर्फ 66 किलोमीटर पूर्व में था। राजधानी पटना और चंपारण में भूकंप  के झटके 2 बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए थे। आपकों बता दें कि यह भारी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज कि गई है। 
भूकंप से बचने के तरीके
जब भी भूंकप आ जाए तो सबसे पहले आप खुले स्थान पर चले जाए न किसी बंद कमरे में रहे । अगर आप ऑफिस में हो या घर में तुरंत मौजूदा स्थान छोड़कर निजी खुले स्थान पर जाकर अपने आप को सुरक्षित रखें। ध्यान रहे कि पार्क में भी आप बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों से भी दूरी बनाकर रखनी है क्योंकि अगर भूकंप की स्पीड तेज हुई थी तो आप उपर खंभे और पेड़ भी गिर सकता है।  

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com