जब भी भूंकप आ जाए तो सबसे पहले आप खुले स्थान पर चले जाए न किसी बंद कमरे में रहे । अगर आप ऑफिस में हो या घर में तुरंत मौजूदा स्थान छोड़कर निजी खुले स्थान पर जाकर अपने आप को सुरक्षित रखें। ध्यान रहे कि पार्क में भी आप बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों से भी दूरी बनाकर रखनी है क्योंकि अगर भूकंप की स्पीड तेज हुई थी तो आप उपर खंभे और पेड़ भी गिर सकता है।