बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम अब सबके सामने हैं। सारे वोटों की गिनती के बाद एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मंगलवार रात जैसे ही एनडीए ने 122 का बहुमत का जादूई आंकड़ा पार किया तो खेमे में जैसे जश्न का माहौल बन गया।
वहीं एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया से चुटकुले अंदाज में भाजपा की जीत औऱ राजद की हार को लेकर एक मीम शेयर किया है। सिंह ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं।
इसमें तेजस्वी यादव को रन आउट होते दिखाया गया है। गिरिराज सिंह ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया है- 'गुड वन'।बता दें कि मंगलवार सुबह आठ बजे से बिहार में वोटों की गिनती शुरू हुई, जो देर रात तक चली। देर रात एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके बाद यह तय हो गया कि बिहार की जनता ने एनडीए को राज्य की गद्दी संभालने का एक और मौका दिया है।
एनडीए में भाजपा बड़े भाई की भूमिका निभा रही है, क्योंकि भाजपा गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आई है। इसलिए इस फोटो में नीतीश कुमार फिल्डिंग करते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को एक और अन्य के खाते में सात सीटें आई हैं।