Gopal Khemka Murder: कितने करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका, पटना में शुमार था नाम

Gopal Khemka Murder: कितने करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका, पटना में शुमार था नाम

Gopal Khemka

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में जाने माने व्यापारी Gopal Khemka की गोली मारकर हत्या कर दी। गोपाल खेमका को अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी थी। यह घटना रामगुलाम चौक के पास होटल पनाश के पास हुई। बता दें कि Gopal Khemka का पटना में नाम शुमार था और करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे और टॉप 10 व्यपारी की सूची में भी उनका नाम शामिल था। गोपाल खेमका फैक्ट्री, अस्पताल, पेट्रोल पंप और कई दवा के दुकानों के मालिक थे।

Gopal Khemka करोड़ों के मालिक

गोपाल खेमका की मौत के बाद पटना में हड़कंप मच गया है। बता दें कि गोपाल खेमका पढ़ाई में भी अव्वल थे और उन्होंने MBBS की पढ़ाई पूरी की थी और पढ़ाई के बाद उनका व्यापार के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया और पटना में मगध अस्पताल की नींव रखी। अस्पताल की शुरूआत के बाद उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाया और पटना में कई दवा की दुकानें भी खोली। गोपाल खेमका ने अपने व्यापार को लगातार बढ़ाया, कई फैक्ट्रियां और पेट्रोल पंप की का कारोबार किया।

गोपाल खेमका के बेटे की हत्या

साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय भी हत्याकांड में व्यवसायिक दुश्मनी या व्यक्तिगत रंजिश की बात सामने आई थी। बता दें कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका कार्टन की फैक्ट्री को संभालते थे।

पुलिस पर लग रहे आरोप

पटना में बेखौफ होकर गोलीबारी की घटना से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। बता दें कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है लेकिन बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर देरी से पहुंची। जिससे परिजनों में नाराजगी है। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है और CCTV को खंगाल रही है।

Also Read: पटना में नामी उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, शहर में मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।