बिहार में कोरोना के कोहराम से सभी लोग परेशान हैं। इस बीच, राहत वाली बात है कि कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है। लेकिन सियासी उठापटक तेज हो गई है। कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आए। पूर्व सांसद पप्पू यादव कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए अस्पतालों और लोगों के घरों तक पहुंचे तथा उन्हें ऑक्सीजन, खाना और दवा तक पहुंचाकर मदद दी।