पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का दिया संकेत

देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर चर्चा हुई
पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का दिया संकेत
Published on
पटना (जेपी चौधरी) : जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया था जिसकी समय सीमा 14 अप्रैल को खत्म होनी है। कोरोना के मरीज की संख्या में कमी नहीं आने के चलते और 15 दिन लॉकडाउन बढाया जा सकता है। 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढाने का संकेत मिल रहे हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को देश के सभी मुख्मंत्रियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन की समीक्षा की। बैठक में मोदी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 
देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर चर्चा हुई। बता दें, इस बैठक से पहले ही ओड़िशा और पंजाब में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका था। बिहार सरकार ने शुक्रवार को पीएम को चिट्ठी लिख लॉकडाउन आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों कर संख्या हर दिन बढ़ रही है। अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 239 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था। 
देश की प्रसिद्ध शिव नाडर यूनिवसिर्टी के शोधकर्ताओं की स्टडी के मुताबिक, अगर प्रधानमंत्री मोदी देश में 21 दिन का लॉकडाउन नहीं लगाते तो इस समय देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 36 हजार से ऊपर होती। कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है। सभी की जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता है। देश में स्थिति सामाजिक आपातकाल के समान है। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सर्तक रहना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com