देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर चर्चा हुई। बता दें, इस बैठक से पहले ही ओड़िशा और पंजाब में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका था। बिहार सरकार ने शुक्रवार को पीएम को चिट्ठी लिख लॉकडाउन आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों कर संख्या हर दिन बढ़ रही है। अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 239 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था।