बिहार में लगातार शराब को लेकर विवाद चल रहा है, सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाती नजर आ रही है। सत्ताधारी जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य में शराबबंदी के कारण पत्रकार सहित बहुत से लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं।लखीसराय जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए ललन ने कहा, ''महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने बिहार में शराबबंदी को लागू किया । मीडिया सहित बहुत से लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ इसलिए हैं कि उन्हें शराब पीने को नहीं मिल रही है…।''