कैंडल मार्च में उपस्थित युवा एवं महिलाओ ने भारत माता की जय, पुलवामा के शहीद जवान अमर रहे सहित पाकिस्तान मुर्दावाद के नारों से गुंजायमान रहा ! पूरा जमुई बाजार राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत हो गया! केंडिल मार्च मे श्री सिंह के अलावे चेतक फिजिकल सेंटर के ट्रेनर कौशल कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, मनोज यादव, रमेश कुमार, निकिता कुमारी, शेंफू कुमारी, टाइगर, सोनू कुमार सहित सैंकड़ो युवा एवं महिलाएं शामिल होकर जवानों को श्रधांजलि अर्पित किया!