केंडिल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीद जवानों को दी गयी श्रधांजलि – विकास

जमुई सहित राष्ट्र नमन करता है पुलवामा के शहीद जवानों कोभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह सहित सैकड़ो युवा एवं महिलाओ ने आज पुलवामा में हुए शहीद जवानों को श्रधांजलि देने के लिए के के एम कॉलेज से कचहरी चौक होते हुए महराजगंज चौक से स्टेडियम तक कैंडल मार्च निकालकर उन्हें नमन किया!
केंडिल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीद जवानों को दी गयी श्रधांजलि – विकास
Published on
जमुई सहित राष्ट्र नमन करता है पुलवामा के शहीद जवानों को
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह सहित सैकड़ो युवा एवं महिलाओ ने आज पुलवामा में हुए शहीद जवानों को श्रधांजलि देने के लिए के के एम कॉलेज से कचहरी चौक होते हुए महराजगंज चौक से स्टेडियम तक कैंडल मार्च निकालकर उन्हें नमन किया! 
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के सह पर आतंकवादियों ने पुलवामा में जवानों के गाड़ी पर फायरिंग कर 40 जवानों को शहीद कर दिया और फिर उसके सप्ताह दिन के अंदर की प्रधानमंत्री के निर्देश पर सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उन बदला लिया उससे पूरा विश्व भारत के बदला लेने की नीति का समर्थन किया ! और फिर पाकिस्तान की कभी औकात नही हुआ कि कोई ऐसे कुकर्म फिर हिंदुस्तान के प्रति कर सके! 
कैंडल मार्च में उपस्थित युवा एवं महिलाओ ने भारत माता की जय, पुलवामा के शहीद जवान अमर रहे सहित पाकिस्तान मुर्दावाद के नारों से गुंजायमान रहा ! पूरा जमुई बाजार राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत हो गया! केंडिल मार्च मे श्री सिंह के अलावे चेतक फिजिकल सेंटर के ट्रेनर कौशल कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, मनोज यादव, रमेश कुमार, निकिता कुमारी, शेंफू कुमारी, टाइगर, सोनू कुमार सहित सैंकड़ो युवा एवं महिलाएं शामिल होकर जवानों को श्रधांजलि अर्पित किया!

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com