सलमान खान की सुरक्षा को लेकर उनके फैंस चिंता में रहते है। आपको बता जबसे ये खबर बाहर आई है कि सलमान खान को मारने की साजिश हो रही है सभी परेशान है। लेकिन अब एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। भाईजान की हत्या की साजिश में शामिल 2 लोगो की गिरफ़्तारी हो चुकी है। आपको बता दे, इनमे से एक तो नाबालिग है।

दरअसल, मोहाली में पंजाब पुलिस हेडक्वॉर्टर पर आरपीजी हमले के सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट्स की माने तो, इसी नाबालिग को सलमान खान की हत्या का टास्क दिया गया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और शख्स को अरेस्ट किया है, जिसकी पहचान अर्सदीप सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस का कहना है कि ये नाबालिग उत्तर-प्रदेश, फैजाबाद का रहने वाला है और दीपक हरियाणा के सुरखपुर का है। वही, पुलिस ने इन आोरोपियों को जामनगर गुजरात से पकड़ा है। आपको बता दे, नाबालिग ने पुलिस से हुई पूछताछ में कुबूल किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें, दीपक और दागर को सलमान खान को मारने का टास्क सौंपा था।

आपको बता दे, सलमान खान काफी समय से बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। 2 बार सलमान पर हमले की कोशिश भी की गयी थी। एक बार तो उनके पनवेल वाले फार्महाउस पर ही एक्टर को जान से मारने का प्लान तैयार किया गया था।

वही एक बार सलीम खान को धमकीभरा खत भी मिला था, जिसमे साफ़- साफ़ लिखा था कि उनका और सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जायेगा। जिसके बाद उनके सुरक्षा बढ़ा दी गयी और उन्हें हथियार भी जारी किये गए।