51 साल की Geeta Kapur ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘करोड़ों के बंगले…’

51 साल की Geeta Kapur ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘करोड़ों के बंगले…’
Published on

Geeta Kapur आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में गीता मां के नाम से मशहूर Geeta Kapur  इन दिनों सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' को जज कर रही हैं. Geeta Kapur और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस साल 2020 में इसके पहले सीजन से शो को जज कर रहे हैं. इस सीजन में तीसरे जज के रूप में करिश्मा कपूर उनके साथ शामिल हुई हैं. शो के साथ-साथ एक बार फिर गीता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई है.

  • फिल्म इंडस्ट्री में गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर इन दिनों सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' को जज कर रही हैं
  • गीता कपूर को लेकर ऐसी अफवाहें चल रही है कि उन्होंने सीक्रेट शादी कर ली है
  • हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गीता कपूर ने इनसब पर अपनी चुप्पी तोड़ी

51 साल की गीता कपूर ने गुपचुप तरीके से की शादी?

गीता कपूर को लेकर ऐसी अफवाहें चल रही है कि उन्होंने सीक्रेट शादी कर ली है. हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गीता कपूर ने इनसब पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कोरियोग्राफर ने कहा कि, 'हम सभी, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और हम लोगों को अक्सर अपनी नेटवर्थ के बारे में अफवाहों का सामना करना पड़ता है. जैसे मैंने कहीं देखा कि किसी ने लिखा कि मेरे पास करोड़ों की कारें और बंगले हैं. फिर, मैं सोचती हूं कि ये सब कहां हैं.'

गीता ने आगे कहा कि, 'मुझे भी पता होना चाहिए, मुझे लगता है कि ये करोड़ों की गाड़ियां कहां हैं, मैं इन्हें चलाना चाहती हूं, ये करोड़ों के बंगले कहां हैं, मैं वहां रहना चाहती हूं, मेरे पास ये करोड़ों रुपये किस बैंक में हैं, मैं इन्हें खर्च करना चाहती हूं. इसलिए ये अफवाहें मुझे काफी शॉक्ड करती हैं. सरकार को हमारे पास मौजूद संपत्तियों के बारे में पता है और हम उस पर टैक्स भी देते हैं.'

कोरियोग्राफर ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बारे में एक और अफवाह फैली हुई है कि मैं शादीशुदा हूं और मैंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, जो मैंने नहीं की. अगर मैंने शादी की होती तो मैं बड़े गर्व से कहती कि हां मैं शादीशुदा हूं. मेरे कई बच्चे हैं. ये अफवाह बंद होनी चाहिए.' बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का प्रीमियर 13 जुलाई को हुआ है. बता दें कि गीता जब फराह खान के साथ जुड़ीं, उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी. सबसे पहले वह 'तुझे याद न मेरी आई', और 'गोरी गोरी' आदि गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आईं थी. इसके बाद गीता ने कई हिट गानों को कोरियोग्राफ करके अपना नाम शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com