81 साल के अमिताभ बच्चन ने एंजियोप्लास्टी की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप

81 साल के अमिताभ बच्चन ने एंजियोप्लास्टी की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप
Published on

अमिताभ बच्चन को लेकर शुक्रवार को यह खबर आई थी कि उन्होंने 81 साल के उम्र में उन्होंने एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराई है वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं वह अपने रूटीन चेकअप की वजह से मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल गए हैं और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। लेकिन आपको बता दें अब बिग बी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी सच्चाई बताई है। अभिनेता ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

  • अमिताभ बच्चन की हेल्थ को लेकर आया अपडेट
  • इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिनेता

बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को लेकर शुक्रवार दोपहर यह खबर आई कि वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप की वजह से पहुंचे है और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है यह खबर सुनने के बाद बिग बी के फैंस उनके लिए प्रार्थना करने लगे। कहा जा रहा था कि अभिनेता के पांव में खून का थक्का जमने की वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है बता दें अब अभिनेता ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

अमिताभ बच्चन ने बीमारी पर लगाया फुल स्टॉप

बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने सुबह करीब 3 बजे ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर खराब सेहत की खबरों को खारिज कर दिया। तब अभिनेता ने साफ कहा है कि यह फेक न्यूज है उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेडियम से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बिग बी मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

बिग बी का वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिल्म 'गणपत' में देखा गया था। अब वह जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई देंगे। इस मूवी में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी 'बटरफ्लाई' भी पाइपलाइन में है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com