कलर्स टीवी प्रसारित लॉक अप2 अपने नए सीजन के लिए काफी समय से सुर्खियों में चल रहा हैं। बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद से ही इस शो पर सबकी नज़र गडी हुई हैं। लॉक अप के सीजन 1 ने दर्शको को काफी एंटरटेन किया था। इसके बाद तो लोगो के बीच इस शो को लेकर उत्सुकता बनना लाज़मी हैं। शो के पहले पार्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट द्वारा होस्ट किया गया था और सुनने में आ रहा था की इसके अगले सीजन को भी कंगना रनोट ही होस्ट करती दिखेंगी।
फाइनल डेट का हो रहा हैं इंतज़ार

शो के फैंस लगातार इस शो के नए सीजन के प्रीमियर डेट की घोषणा होने की राह तक रहे हैं। इस बीच अब तक कई सेलेब्स के इस शो के कंटेस्टेंट बनने की भी चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इस लिस्ट में कई सेलेब्स का नाम भी सामने आया हैं। साथ ही इनमें से कई बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स और कुछ विवादित स्टार्स के नाम भी शामिल किये गए हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट की लिस्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इन सेलेब्स ने शो को इंकार कर मारी लात

शो की प्रीमियर डेट भले ही सामने ना आई हो लेकिन शो से जुड़ने वाले कई कंटेस्टेंट्स का नाम अबतक सामने आ चूका हैं। जिसमे कई सेलिब्रिटीज के नामो को हमने जुड़ता हुआ सुना, लेकिन साथ ही कुछ ऐसे नाम भी सामने आये जिन्होंने शो से जुड़ने को साफ़ इंकार कर दिया। और सिर्फ खबरे ही नहीं बल्कि इन स्टार्स ने खुद सामने आकर भी शो से न जुड़ने की बात का खुलासा किया। इस लिस्ट में जिन स्टार्स के नाम शामिल हैं उनको यहां सामने रखा गया हैं…

1. दिव्या अग्रवाल
2. अर्चना गौतम
3. शिव ठाकरे
4. उर्फी जावेद
5. सौंदर्या शर्मा
6. प्रियंका चाहर चौधरी
7. करण पटेल
8. पारस छाबड़ा
9. उमर रियाज
10. निमृत कौर
टीवी पर प्रसारित होगा लॉक अप सीजन 2

लॉक अप के सीजन 2 को बीते सीजन की तरह इस बार भी कंगना रनोट द्वारा ही होस्ट किया जायेगा साथ ही इसका निर्देशन एकता कपूर ही करेंगी। वहीं, शो के फैंस के लिए बड़ी खबर देते हुए बता दे कि, इस बार ओटीटी के साथ-साथ टीवी पर भी शो को टेलीकास्ट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉक अप सीजन को एमटीवी पर ऑनएयर किया जाएगा। साथ ही कंटेस्टेंट की बात करें तो अब तक कई सेलेब्स के नामों की चर्चा हो चुकी हैं। इनमें बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स रह चुके आसिम रियाज, राखी सावंत और अली गोनी का नाम शामिल किया जा चुका है।