छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी आखिर अब रियल लाइफ में भी बहु बन ही गयी हैं। दरअसल हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी रचाई हैं। वही एक्ट्रेस ने जिस तरह गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। उससे आज भी उनके फैंस शॉक में हैं। उन्हें आज भी ऐसा लगता हैं की ये शादी नहीं प्रैंक हैं।

दरअसल देवोलीना लगातार अपने सोशल मीडिया पर अपने शादी की तस्वीरें डाल रही थी। लेकिन शादी किस्से हो रही यह किसी को पता नहीं चला पा रहा था। वही आखिरकार एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया की उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी रचाया हैं। वही देवोलीना के फैंस तो अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं की देबो ने शादी कर ली हैं। वही लोग और भी ज्यादा चौंक गए जब उन्हें पता चला की देवोलीना ने इंटर रिलीजन मैरिज की है।

देवोलीना भट्टाचार्जी अपने शादी के वीडियो में काफी खुश नजर आ रही है। उन्होंने गार्डन एरिया में शूट किया गया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके दोस्त विशाल सिंह, पति शहनवाज शेख समेत और भी लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल, देवोलीना ने इंस्टाग्राम रील पर वायरल हो रहे सॉन्ग ‘पतली कमरिया आय हाय’ पर डांस किया है और इसी का वीडियो उन्होंने शेयर किया है। इस वीडियो में शहनवाज शेख के साथ उनके सभी दोस्त खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। इसी वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी मजेदार हैं।


जहां इस वीडियो कमेंट हुए एक यूजर ने विशाल सिंह के लिए लिखा ‘भाई तेरे साथ तो स्कैम हो गया। देवोलीना ने किया।’ तो वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या चल रहा है कुछ समझ नहीं आ रहा प्यार विशाल से और शादी किसी और से, तो वही एक यूजर ने तो देवोलीना और शहनवाज की शादी को लव जिहाद बताया है। उन्होंने कहा, ‘एक और लव जिहाद। एक यूजर ने फिरकी लेते हुआ कहा- मुझे नहीं लगता है की शादी हुई भी,कुछ दिन फिर कहेंगे ये तो प्रैंक था।




वही लगातार देवोलीना के तस्वीरों पर यूजर्स इस तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। और एक्ट्रेस की खूब मजे लेते हुए भी दिख रहे हैं। वही शादी के बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें अपने पति और अपने दोस्तों के साथ शेयर करती हुई दिख रही हैं।

जिसमे एक्ट्रेस काफी सुन्दर और काफी खुश दिख रही हैं। वही कुछ तस्वीरों में देवोलीना अपने पति के ऊपर खूब प्यार बरसाती हुई भी दिख रही है- देवोलीना ने फोटो अपलोड कर कैप्शन में लिखा है- आप हमारी जान बन गए।