ब्वॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन ने कही बड़ी बात, ‘जहां सम्मान नहीं, वहां प्यार का…’

हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं। सुष्मिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ लंबे रिलेशनशिप के बाद अगल होने का फैसला लिया। सुष्मिता ने रोहमन संग अपने ब्रेकअप की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।
ब्वॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन ने कही बड़ी बात, ‘जहां सम्मान नहीं, वहां प्यार का…’
Published on
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेकअप ने उनके फैंस को हैरान करके रख दिया था। सुष्मिता सेन ने कुछ दिनों पहले रोहमन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और फैंस को अपने ब्रेकअप की जानकारी दी। जिसके बाद रोहमन ने भी सुष्मिता सेन का पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि दोनों दोस्त बने रहेंगे, पर तब उन्होंने ब्रेकअप की वजह नहीं बताई थी। लेकिन, अब सुष्मिता सेन ने कहीं ना कहीं अपने और रोहमन के ब्रेकअप की वजह की ओर इशारा किया है। 
गुरुवार देर रात सुष्मिता सेन ने एक लाइव सेशन के दौरान अपने ब्रेकअप की वजह की ओर इशारा किया है। सुष्मिता सेन अक्सर ही इंस्टग्राम पर लाइव आती हैं। लाइव सेशन में वह अपने फैंस के पूछे हर सवाल का जवाब बड़े ही प्यार से देनी नजर आती हैं। हाल ही में एक बार फिर से सुष्मिता ने गुरुवार देर रात अपने फैंस से इंस्टग्राम पर लाइव मुलाकात की। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां रेने और अलीशा भी थीं। 
 इस दौरान सुष्मिता से एक फैन ने पूछा कि उनके लिए सम्मान का क्या मतलब है? इस पर सुष्मिता ने बड़े ही प्यार से जवाब देते हुए कहा, 'सम्मान का मतलब मेरे लिए सबकुछ है। क्योंकि प्यार एक ऐसी चीज है जिसे आप पूरी गहराई से महसूस करते हैं और आप उसमें पड़ जाते हैं। यह किताबों और फिल्मों का बिजनेस है जो बहुत अवास्तविक प्यार की यात्रा पर ले जाती है, जहां कोई जिम्मेदारी और समस्या नहीं है।'
वहीं सुष्म्तिा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, 'जिस जगह पर सम्मान नहीं है वहां पर प्यार का कोई मतलब ही नहीं है। जिंदगी में प्यार आएगा भी और जगाए भी लेकिन अगर सम्मान है तो प्यार को व्यक्त करने का दूसरा मौका मिल जाता है। वहीं प्यार पर आप जब भी फोकस करते हैं तो जान लें वो अ​स्थाई ही होगा। अगर सम्मान नहीं है तो प्यार पीछे छूट जाता है। मेरे लिए सम्मान इतना मायने रखता है।'
बता दें, सुष्मिता सेन ने 2018 में रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को हैरान कर दिया। इस पोस्ट में उन्होंने रोहमन के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। साथ ही यह भी कहा था कि वह दोनों हमेशा दोस्त बने रहेंगे। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com