बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक 9 मार्च को पंच तत्व में विलीन हो गए। मुंबई के शमशान घाट में सतीश का अंतिम संस्कार हुआ। वही सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे ऐसे में इस दुखद समय में हर सेलेब की आंखे नम दिखी, और पूरा बॉलीवुड उनके न रहने का शोक माना रहा है।

बता दे सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ था जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद उनका शव मुंबई ले जाया गया साथ ही सतीश को श्रद्धाजनली देने बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे जिनमें शहनाज गिल, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर जैसे नाम शामिल है।

ऐसे में सतीश कौशिक की बेटी 10 साल की वंशिका कौशिक ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ पोस्ट सांझा की है जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रही है, ये फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। वंशिका कौशिक ने अपनी और अपने पिता की थ्रो बैक फोटो शेयर की है।
इस फोटो में वो पिता सतीश के साथ हग करती नजर आ रही है, बाप बेटी का प्यार देख फैंस की आंखे नम हो गई है और कमेंट कर लोग सतीश को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए बताते चले सतीश कौशिक के एक बेटा था जो महज दो साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया था।

उनके बेटे का नाम शानू कौशिक था वही यह कपल अपने बेटे को खोकर टूट गया था,इसके बाद कपल साल 2012 में सेरोगसी के जरिए बेटी के पैरेंट्स बने, जिनका नाम उन्होंने वंशिका रखा है।