
वही अब आथिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अहान की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, "मेरे लिए किसी और चीज से पहले मुझे हमेशा उस व्यक्ति पर गर्व होगा जिसके साथ आप बड़े हुए हैं। विनम्र, दयालु, ईमानरा और अपने काम के प्रति वफादार। मैं आशा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी जाएं हमेशा प्रकाश पाने में कामयाब हो.. ये तुम्हारा समय है और हमेशा के लिए है… लव यूं। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी।"