बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडियार पर एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार है। वैसे अनन्या की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है,उनकी हर एक फोटो को फैंस का खूब प्यार मिलता है। फिलहाल अनन्या पांडे का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल अदाकारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज साझा की है,जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है और उनकी हर एक फोटो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिलहाल अनन्या मालदीव में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं,जहां से वो अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

अनन्या पांडे की इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। अपने इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया है कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं।

अपनी इन तस्वीरों को लेकर अनन्या काफी चर्चा में हैं। तस्वीरों से ऐसा लगता है उन्होंने मालदीव को अच्छी तरह एक्सप्लोर कर लिया है। अपनी इन तस्वीरों में अनन्या ने बिकनी पहनी हुई है वहीं, बीच के किनारे चिल आउट करती नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर बिकिनी में साझा की गई इन तस्वीरों में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुफ्त उठाती दिखाई पड़ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं।

अभिनय की बात करें, तो अनन्या आखिरी बार डिजिटली रिलीज हुई फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आई थीं। इस वक्त वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं। इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा, अभिनेत्री को तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग एक और फिल्म में देखा जा सकेगा।