बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल हैं। दोनों किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में दोनों वृदांवन धाम पहुंचे थे जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। वहीं बीते दिन स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45वीं सेंचुरी लगाई है। अपने पति इस शानदार पारी पर अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

विराट कोहली ने साल 2023 का पहला शतक जड़ दिया है। इस बेहतरीन पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस प्रदर्शन के बाद विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। विराट की अचीवमेंट्स पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो एक टीवी की है जिसमें भारत वर्सेस श्रीलंका का मैच चल रहा है।

टीवी में विराट शतक लगाने के बाद बल्ला और हेलमेट उठाए हुए जश्न मनाते दिख रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उस पर हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है अनुष्का हमेशा ही अपने पति विराट कोहली की अचीवमेंट्स पर ऐसे ही प्यार लुटाती नजर आती हैं। वैसे अनुष्का को क्रिकेट मैच देखना काफी पसंद है और वो उसे काफी एंजॉय करती हैं।

बता दें कि जब भी इंडिया का कोई मैच होता है तो वह अक्सर स्टेडियम में या फिर टीवी पर अपने पति और इंडियन टीम का सपोर्ट करती दिखती हैं। एक्ट्रेस को कोई कई बार अपनी बेटी वामिका के साथ भी स्टेडियम में मैच देखते स्पॉट किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो चार साल बाद अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस से कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म वह महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं।