लाखों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के फेमस सिंगर कहे जाने वाले अरिजीत सिंह एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। ये तो सभी जानते हैं की अरिजीत के गाने बच्चें से लेकर बूढ़े तक किस हद तक पसंद करते हैं। अरिजीत की एक आवाज सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ देखी जाती हैं। वही लाखों की संख्या में भीड़ तक तो ठीक थी। लेकिन अब अरिजीत की यही आवाज सुनने के लिए अब आपको लाखों रूपये भी चुकाने पड़ेंगे।

दरअसल बॉलीवुड की शायद ही कोई फिल्म अब बनती होगी जिसमे अरिजीत सिंह की आवाज नहीं होती होगी। अब तो लोग ये भी कहने लगे हैं की जिस फिल्म में अरिजीत के गाने नहीं होते वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट ही नहीं होती हैं। वही फिल्मों में गाने के साथ-साथ फैंस का हुजूम अरिजीत के कॉन्सर्ट में भी देखा जाता हैं। जहां अरिजीत की एक झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे होते हैं।

लेकिन अब अरिजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचना इतना सस्ता नहीं होने वाला हैं। और ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यों की जल्द ही अरिजीत सिंह की पुणे में एक दमदार कॉन्सर्ट होने वाला हैं। लेकिन दमदार कॉन्सर्ट के साथ-साथ कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत भी उतनी ही दमदार हैं। जहां अरिजीत के इस कॉन्सर्ट के टिकट की प्राइस 16 लाख रुपये तक जा रही है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस भी चकित हो गए है।

अरिजीत सिंह अगले साल जनवरी में पुणे के द मिल्स में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे। स्टैंडिंग एरिया की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है और एरिना में प्रीमियम लाउंज के लिए 16 लाख रुपये तक जा रही है। एक ट्विटर यूजर के अनुसार प्रीमियम लाउंज 1, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये हैं। इसमें अनलिमिटेड खाना (3 शाकाहारी, 3 नॉन-वेज स्टार्टर्स, 2 वेज, 2 नॉन-वेज मेन कोर्स और 1 इंटरनेशनल मिठाई) के साथ 40 लोग की उपस्तिथि दर्ज की जाएगी। इसके साथ शराब और बियर भी मिलेगी।

वही कनकर्त के टिकट की प्राइस सुनकर अब फांस भी इसपर कमेंट करना शुरू कर दिए हैं। जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा की ‘प्यार तो बहुत हैं अरिजीत सिंह से लेकिन इतना चुकाना मुश्किल हैं’। वही अरिजीत का क्रेज अब इस कदर बढ़ गया की उन्हें 2019 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में भी जगह बनाई है।

इसके साथ ही अरिजीत ने अब तक एक नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिया हैं। वही अरिजीत को हर साल बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिलते रहता हैं। और अब तो लोग उन्हें अरिजीत सिंह के साथ-साथ “प्लेबैक सिंगिंग के बादशाह” के नाम से भी जानने लगे हैं।