साल का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2023 का आगाज न्यूयॉर्क सिटी में किया जा चुका है, इस इवेंट में दुनिया भर के फेमस सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर जमकर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे साथ ही खूब वाह-वाही पाई। वहीं इस साल आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा, ईशा अम्बानी और नताशा पूनावाला देसी सेलेब्स रहीं।
.jpg)
जिन्होंने अपने लुक से इंडिया को प्राउड करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। लेकिन इन सब हसीनाओ के बीच इस दौरान एक ऐसा गेस्ट भी रेड कॉर्पेट पर कैमरे में कैप्चर हुआ जो बिन बुलाया मेहमान था और इसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
मेट गाला कार्पेट पर कॉकरोच मिलने की वीडियो हुई वायरल
A cockroach has arrived at the #MetGala. https://t.co/OcPy5ckhQN pic.twitter.com/4YiEPs5cIT
— Variety (@Variety) May 2, 2023
ग्रैंड इवेंट में फोटोग्राफर्स के लिए रेड कार्पेट पर अपने डिजाइनर आउटफिट्स में पोज दे रहे सेलेब्स के बीच एक कॉकरोच भी वॉक करता हुआ नजर आया जो देखते ही देखते इस इवेंट का बिन बुलाया मेहमान बन बैठा। मेट गाला इवेंट के रेट कार्पेट पर कॉकरोच को कैमरे में कैप्चर करने वाले फोटोग्राफर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। बता दे कि इस वीडियो को वैराइटी ने शेयर किया है।
मेट गाला कार्पेट पर कॉकरोच मिलने पर मीम्स की आई बाढ़
The cockroach at #MetGala pic.twitter.com/0INMVqkSzn
— Javier (@jvrcsb) May 2, 2023
A cockroach slays on the Met Gala red carpet pic.twitter.com/eN2CdtGIIE
— Vulture (@vulture) May 2, 2023
Fabulous! pic.twitter.com/gHyBl6YbM1
— CLXV P (@PtheFool) May 2, 2023
The cockroach at the #MetGala might’ve been the best dressed pic.twitter.com/vMoYgOIRrf
— The Real Destiny Marilyn (@sweet_novacanee) May 2, 2023
वहीं गाला इवेंट के रेड कार्पेट पर स्पॉट किए गए कॉकरोच के वीडियो को न केवल हर तरफ से लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं, बल्कि इसने ट्विटर पर मीम्स की भी बाढ़ ला दी है. जहां एक यूजर ने पूछा, ‘हां, लेकिन असल में सवाल यह है कि उसने क्या पहना है?’, वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘बेस्ट ड्रेस्ड फॉर श्योर.’ एक यूजर ने लिखा, आज रात के मेट गाला ईवनिंग का लास्ट … एक कॉकरोच हाहाहाहाहा.”
मेट गाला की थीम में क्या है इस साल खास

2023 मेट गाला को पेनेलोप क्रूज़, माइकेला कोएल, रोजर फेडरर, दुआ लीपा और वोग के एडिटर अन्ना विंटोर होस्ट कर रहे हैं. ये इवेंट मई में पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है और गेस्ट में एक्टर्स, म्यूजिशियन, मॉडल और फैशन इंडस्ट्री के लोग शामिल होते हैं.दिवंगत फैशन डिजाइनर की लाइफ और वर्क के सम्मान में इस साल की मेट गाला थीम “कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी” है, अपने पूरे करियर के दौरान, लेगरफेल्ड ने अपने खुद के ब्रांड के अलावा चैनल, फेंडी, बाल्मैन और क्लो सहित फैशन हाउस के लिए डिज़ाइन किया था।