टीवी के कपल देबीना और गुरमीत चौधरी दो बेटियों के माता पिता है अप्रैल 2022 में उन्होंने बड़ी बेटी लियाना और नवंबर 2022 में छोटी बेटी दिविषा को जन्म दिया। एक्ट्रेस यूट्यूब ब्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने टीवी जगत से अपना तालुक भले ही कम कर दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर वो अपने फैंस को लागतार अपनी लाइफ के बारे में अपडेट्स देती रहती है। हाल ही में देबीना के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस से दुआएं मांगनी पड़ी।

देबीना ने अपनी बेटी लियाना चौधरी के लिए फैंस को दुआएं करने को कहा है, क्योंकि उनकी बेटी की बॉडी पर स्क्रैचेस के निशान है जो उन्हें परेशान कर रहे है जिसपर एक्ट्रेस का कहना है कि शायद उनकी बेटी को नजर लग गई है।

बता दें व्लॉग में देबीना ने बताया उनकी बड़ी बेटी लियाना सुबह से रो रही है उसके दोनो हाथ में ऐसे निशान है जैसे किसी ने नाखून मारा हो उसमें देबीना से कहा “मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मुझे कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन मेरी मां ने कहा कि शायद उसे नजर लग गई है। मैं इन सब चीजों पर भरोसा नहीं करती हूं, लेकिन जब बच्चों का सवाल आता है तो बिलीव करना पड़ता है।”

जिसके बाद देबिना रोने लगती हैं और अपने फैंस से बेटी के लिए दुआ करने के लिए कहते हैं। आगे देबीना कहती है उनकी बेटी बीमार है उसका बिहेवियर बिलकुल अच्छा नही है लोगो का कहना है कि पीनू बहुत चुलबुली है सबका अटेंशन लेती है। शायद यह भी हो सकता है कि उसने गलती से नाखून मार दिया हो, पर आप लोग प्लीज दुआएं करिए।