टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा पिछले कई सालों से लोगों का हंसाता आ रहा है। द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए सेलिब्रेटी गेस्ट आते है जिनके साथ शो के होस्ट कपिल शर्मा जमकर मस्ती करते हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेटर्स नजर आने वाले हैं जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है।

जैसा की सभी जानते है कि इस वक्त हर किसी के सिर पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। इसी बीच द कपिल शर्मा शो में कुछ क्रिकेटर्स के साथ-साथ उनकी वाइफ भी शो में शिरकत करती हुई नजर आ रही हैं। शो के प्रोमो वीडियो से ही साफ हो गया है कि ये एपिसोड क्रिकेट लवर्स के लिए कितना स्पेशल होने वाला है।

दरअसल, ‘सोनी टीवी’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी वाइफ प्रियंका, यंग क्रिकेटर दीपक चाहर संग उनकी वाइफ जया भारद्वाज और इन चारों के अलावा क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा भी शो में अपनी वाइफ आक्षी माथुर के साथ नजर आ रहे हैं।
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सभी गेस्ट स्टेज पर आते हैं वैसे ही कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा की तरह उनकी टांग खिचांई शुरु कर देते हैं। सबसे पहले कपिल दीपक चाहर को शरमाने को लेकर उनके मजे लेते दिख रहे हैं। कपिल कहते हैं कि ‘इतना शरमा रहा है दीपक आज, अपनी ही पत्नी के साथ ही आए हो ना?’ कॉमेडियन की ये बात सुनकर वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगता है।

इसके बाद, कपिल ने सुरेश रैना से पूछा कि क्या शादी के बाद भी वो मौज-मस्ती करने वाले व्यक्ति के खिताब को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं या अब चीजें बदल गई हैं। इस पर सुरेश कहते हैं कि प्रियंका से शादी होने के बाद उनकी जिंदगी में और नूर आ गया है। हालांकि सुरेश की बात सुनकर दीपक एक पुराना किस्सा भी सबको सुनाते हैं।
द कपिल शर्मा शो में दीपक ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया को शादी के लिए प्रपोज किया था तो सुरेश ही वो शख्स थे जिन्होंने उनसे कहा था कि ‘शादी के लिए क्यों भाग रहे हो? अभी तुम्हारा लाइफ एंजॉय करने का टाइम है’। इस पर सब लोग हंसने लगते हैं और फिर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा की वाइफ भी एक खुलासा करती है।

प्रोमो वीडियो का बेस्ट पार्ट वो है जब आकाश चोपड़ा की वाइफ आक्षी माथुर बताती है कि एक बार जब वो गुस्सा होकर घर छोड़कर जा रही थी तो उस टाइम उनके पति ने कैसे कमेंट्री की थी। उन्होंने आगे बताया कि ”जब मैं गुस्सा होकर घर से निकलने लगी, तो मुझे लगा कि वह मुझे रोकेंगे, कुछ कहेंगे, लेकिन पीछे से आवाज आई, ‘पहली बार किया है कदमों का सही प्रयोग’।” इस बात को सुनकर तो हर कोई पेट पकड़कर हंसने लगता है।