रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही काफी पसंद आती है। दोनों ही अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। कपल फैंस इन्हें प्यार से दीपवीर कहकर बुलाते हैं और ये जोड़ी जब भी साथ आती है तो लोगों का दिल जीत लेती है।

दीपिका और रणवीर हर जगह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर इवेंट में दोनों की केमिस्ट्री हर किसी का दिल जीत लेती है। मगर, दीपिका और रणवीर की हालिया पब्लिक अपीयरेंस को देखकर नेटिजंस का कहना है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। पहली बार दीपिका और रणवीर के बीच दूरियां देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

दरअसल, हाल ही में पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ‘इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स 2023’ में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान कपल के साथ एक्ट्रेस के पापा प्रकाश पादुकोण भी साथ में मौजूद थे। ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट्स में दोनों काफी अच्छे लग रहे थें। व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर के टक्सीडो में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, ब्लैक कलर की साड़ी में दीपिका का लुक काफी कातिलाना था।

कपल की एंट्री का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कपल के बीच की टेंशन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सामने आए वीडियो में कपल को कार से इवेंट के वेन्यू पर आते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान जब रणवीर ने दीपिका का हाथ थामने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, तो एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के पल्लू को पकड़ते हुए रणवीर के रोमांटिक जेस्चर को नजरअंदाज कर दिया।
वायरल वीडियो में दीपिका ने एक बार भी अपने पति रणवीर की तरफ नहीं देखा। इस दौरान वो एक्टर को इग्नोर करती नजर आईं। जबकि कपल अक्सर पूरी दुनिया से बेखबर एक-दूसरे की आंखो में डूबा रहता है। ऐसे में इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और ये भी कयास लगाना शुरु हो गए हैं कि बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।




वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच कुछ तो खटपट चल रही है। एक नेटिजन ने कमेंट कर लिखा, “दीपिका गुस्से में हैं। उन्होंने हाथ नहीं पकड़ा’। वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘उनकी बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से बदल गई है… मुझे लगता है कि इस इवेंट से पहले उनका झगड़ा हुआ था।’ वहीं, एक ने लिखा, ‘कुछ तो गड़बड़ है।’