छोटे पर्दे की सिमर नाम से चर्चित एक्ट्रेसेस दीपिका कक्कड़ घर-घर में फेमस हैं। एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी। तब से एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं।

फिर चाहे वह उनका जिम रूटीन हो या फिर उनकी हेल्थी डाइट। इस बीच दीपिका एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बेबी को गोद में लिया हुआ है। इस वायरल फोटो को देख लोग मान रहे हैं कि दीपिका मां बन गई हैं और उनका बेबी आ चूका हैं।
क्या वाकई माँ बन चुकी हैं दीपिका?

सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में दीपिका कक्कड़ को रेड आउटफिट में बेबी के साथ फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है, जिसमें बेबी के फेस को रेड हार्ट इमोजी से ढक दिया गया है, वहीं एक तस्वीर में दीपिका ब्लू आउटफिट में बच्चे को गोद में ली हुई हैं और इसमें भी बेबी का चेहरा रेड इमोजी से ढका हुआ है। जैसे इंटरनेट पर तस्वीर वायरल हुई, लोगों ने दीपिका को बधाई देना शुरू कर दिया है। और उनके बेबी के बारे में कई सवाल-जवाब कर रहे हैं।
जानिए क्या है वायरल फोटोज का सच?
दीपिका के चाहने वाले उनके मां बनने पर फूले नहीं समा रहे हैं, लेकिन तस्वीरो में दिख रहा कुछ भी सच नहीं हैं…..! जो हम आपको खबर सुनाने जा रहे हैं, उससे शायद आपको झटका लग सकता है। दीपिका की ये वायरल तस्वीर असली नहीं, बल्कि एक फोटोशॉप्ड पिक्चर्स है। जी हां, इस तस्वीर को ध्यान से देखा जाए तो आपको असलीयत पता चल जाएगी कि इसे एडिट किया गया है। तस्वीरो पर सिर्फ दीपिका के फेस को इस लेडी के साथ एडिट किया गया हैं लेकिन अभी तक दीपिका का बच्चा इस दुनिया में नहीं आया हैं।
5 साल बाद मां बनेंगी दीपिका

फिलहाल, दीपिका कक्कड़ अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं और जुलाई में बेबी को जन्म दे सकती हैं। दीपिका ने 2018 को को-स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से शादी की थी। अब 5 साल बाद कपल पैरेंट्स बनने वाला है और दोनों अपनी हर खुशी फैंस के साथ शेयर करते हैं। दीपिका 36 की उम्र में बच्चे को जन्म देंगी।