कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर साथ ही मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ता नज़र आ रहा हैं। जहाँ एक ओर शो में काफी अनएक्सपेक्टेड एविक्शन देखने को मिल रहे हैं तो वही कंटेस्टेंट के बीच बढ़ती तकरार भी दर्शको को काफी एंटरटेन करती नज़र आ रही हैं अब शो में काफी लिमिटेड कंटेस्टेंट ही देखने को मिल रहे हैं लेकिन इन सबके बीच ट्रॉफी को ले जाने की तड़प और बेबाक जज़्बा विनर के नाम को और भी कई ज़्यादा सस्पेंस की ओर ले जा रहा हैं।
वही जैसा की हम शो में साफ़ तौर से देख सकते हैं कि सभी कटसेटंट में ट्रॉफी को लेकर जमकर जंघ छिड़ी हुई हैं तो वही इनके फैंस के बीच भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जितने की चाह भी साफ़ तौर पर देखी जा सकती हैं। इसी बीच शो में एक कंटेस्टेंट आते हैं एमसी स्टेन जोकि शो में काफी एंटरटेन करते हुए नज़र आ रहे हैं। ‘बिग बॉस 16’ से पहले स्टेन ने अपने गानों और रैप के ज़रिये लोगों को खूब इंप्रेस किया और एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग क्रिएट कर सबका दिल जीत लिया।
लेकिन अब ‘बिग बॉस’ में आने के बाद एमसी स्टेन सिर्फ अपने रैप के लिए ही नहीं बल्कि पॉपुलर स्लैंग के लिए भी जाने जाते हैं। रावस, शेमड़ी, पी टाउन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर एमसी स्टेन ने फैंस को ही नहीं, बल्कि पूरी जनता को अपनी ओर खींच कर अपना दीवाना कर दिया, जोकि उन्हें काफी कमजोर समझते थे अब स्टेन उन्हें अपनी पावर से इस बात का जवाब देते नज़र आ रहे हैं, इसलिए एमसी स्टेन को हमेशा से ही काफी रियल कहा गया है।
फैंस ने जताई एमसी स्टेन को विनर बनता देखने की चाह
जब से ‘बिग बॉस 16’ की शुरूआत हुई है, तभी से एमसी स्टेन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। वह शुरू में भले ही शो में कुछ खोए हुए दिखाई दिए थे और गेम में ज्यादा एक्टिव नहीं नज़र आ पाए थे, लेकिन लोगों ने फिर भी उन्हें उनकी रियल पर्सनैलिटी के लिए काफी पसंद किया था। इतना ही नहीं बल्कि आज एमसी स्टेन की वजह से ही शो की टीआरपी में काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। बात लड़ाई की हो, या फिर एमसी स्टेन के स्लैंग्स पर बने रील्स की हो, वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहने की पूरी कोशिश करते हैं। और शायद इसलिए ही आज उनके फैंस एमसी स्टेन को शो का विनर बनता देखना चाहते हैं, इस चाह में उनके फैंस आज सड़कों तक पर उतर आए हैं जोकि उनकी जीत की लिए जमकर चेयर-अप कर रहे हैं।
सड़क पर दिखे एमसी स्टेन के नाम के होर्डिंग्स
जी हाँ…! फैंस की बेकरारी अब इस कदर बढ़ चुकी हैं कि लोग अब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट एमसी स्टेन को विनर बनता देखने के लिए न जाने क्या-क्या हरकते करते नज़र आ रहे हैं। फैंस अपनी हर नामुमकिन कोशिश करते नज़र आ रहे हैं जिसमे उन्होंने मुंबई में एमसी स्टेन के होर्डिंग्स तक लगा दिए हैं। यहां तक कि सड़कों पर उतरे फैंस एमसी स्टेन के पॉपुलर रैप्स तक गा रहे हैं जिसमे स्टेन की जीत के लिए फैंस का जज़्बा देखने लायक हैं। इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
कौन होगा ‘बिग बॉस 16′ का विनर’
भले ही बिग बॉस 16 का फिनाले हमे 12 फरवरी 2023 को देखने मिलेगा, लेकिन विनर की चर्चाये फैंस से लेकर पूरे टीवी जगत के सेलेब्स तक के बीच चल रही हैं। कई टीवी सेलेब्स ने भी खुद अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतता देखने की इच्छा अपने सोशल मीडिया के ज़रिये तक दर्शाई। लेकिन इन सभी कंटेस्टेंट के बीच एक कंटेस्टेंट हैं जिनकी जीत की चर्चा सबसे ज़्यादा देखने और सुनने को मिल रही हैं। सबसे ज्यादा विनर के नाम की चर्चा लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का ज़िक्र होता नज़र आ रहा है। मिली खबरों में कहा जा रहा है कि, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन भी टॉप 3 में शामिल होंगे। अब देखना तो यह होगा कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी (Bigg Boss 16 Winner) हासिल कर अपने नाम जीत का पैगाम लिखता नज़र आएगा।