पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान और माहिरा खान स्टारर ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इस वक्त दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन कर रही है और फिल्म खूब तारीफें भी बटोर रही है। वही अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सुपरहिट फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इंडिया में रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर विवाद शुरु हो गया है।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को रिलीज हुए काफी वक्त हो गया है, वहीं अब फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब फिल्म जल्द ही भारत में भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमेय खोपकर ने फिल्म के भारत में रिलीज होने को लेकर विवादित बयान दिया है।

मनसे नेता अमेय खोपकर ने कहा, राज ठाकरे के आदेश के अनुसार वह पाकिस्तानी फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे। इसी के साथ उन्होंने एक्टर फवाद खान के फैंस को देशद्रोही कहा और लिखा कि अगर वे फिल्म देखना चाहते हैं तो वे पाकिस्तान जा सकते हैं। फिल्म को लेकर अमेय ने ट्वीटर पर ट्वीट किए है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।


अमेय खोपकर ने अपने ट्वीट में फिल्म की रिलीज पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को भारत में रिलीज करने की योजना है। यह सबसे अधिक क्रुद्ध करने वाली बात है कि एक भारतीय कंपनी इस योजना का नेतृत्व कर रही है। राज साहब के आदेश के बाद हम इस फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।”

आपको बता दे कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है। वहीं यह पाकिस्तान की सबसे बड़े बजट पर बनी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में ये फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसे ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म सर्कस से टक्कर होगी।