इस साल मिस यूनिवर्स 2021 बनकर पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने वाली हरनाज संधू को भारत में खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने अपने सुंदरता के साथ-साथ सादगी से भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। मान जाता है कि हर मिस यूनिवर्स की विजेता फिल्म इंडस्ट्री में जरूर कदम रखती है। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान जब हरनाज से पूछा गया कि वो किस सेलेब्रिटी से ज्यादा प्रभावित हैं तब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया।

हरनाज ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बातें की। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सेलिब्रिटी के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का जिक्र किया और उन्होंने कहा कि वो उनसे बहुत सीखती हैं। उन्हें उनका जीवन बहुत प्रेरणा देता है। जब उनसे पूछा गया कि वो किस सेलेब्रिटी की बॉयोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगी तब उन्होंने ये कहा कि वो प्रियंका चोपड़ा को बायोपिक का हिस्सा बनकर बहुत खुश होंगी क्योंकि उनका सफर बहुत इंस्पायरिंग है।

इंटरव्यू में, हरनाज से एक सेलिब्रिटी का नाम पूछा गया जिसकी बायोपिक में वह काम करना चाहेंगी हरनाज ने कहा, “प्रियंका चोपड़ा। मुझे इसका हिस्सा बनना अच्छा लगेगा। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे अपने पूरे समय में प्रेरित किया है। वह हम जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेंगी।” हरनाज ने आगे कहा, “मैं प्रियंका चोपड़ा से बहुत प्यार करती हूं। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। इसलिए मैं हमेशा प्रियंका को ही चुनूंगी।”

मिस दिवा का खिताब जीतने के बाद हरनाज ने प्रियंका के बारे में भी बात की थी। जब रेडिफ द्वारा भारतीय ब्यूटी क्वीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “प्रियंका चोपड़ा मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं। उन्होंने अपना खुद का ब्रांड बनाया है और न केवल ब्यूटी कांटेस्ट में बल्कि अपने एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट के ज़रिये से भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है और मैं उनके नक्शेकदम पर चलकर जिस तरह से उन्होंने किया वह गौरव वापस लाने की उम्मीद कर रही हूं।”