बॉलीवुड गलियारों
में इस वक्त बस एक ही कपल सुर्खियों में बना हुआ है वो हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल।
काफी सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली ये कपल अब शादी के बंधन में बंध
चुका है। दोनों के वेडिंग फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है। फुकरे की
भोली पंजाबन को दुल्हन बने देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
ऋचा और अली ने
इंटीमेट वेडिंग के बाद मुंबई में अपने सभी खास दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं न्यूली वेड कपल को बधाई
देने के लिए एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे। दोनों का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे
रहे हैं।
ऋतिक रोशन और सबा
आजाद पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आए दिन दोनों एक दूसरे के
साथ स्पॉट किए जाते है और अब तो सबा हर फैमली फक्शंन में ऋतिक के साथ नजर आती हैं।
एक्टर भी हर जगह सबा को अपने साथ लेकर जाते है फिर चाहे वो उनकी एक्स वाइफ सुजैन
की कोई पार्टी हो या फिर बी-टाउन इवेंट हर जगह सबा और ऋतिक साथ एक कपल के तौर पर
दिखते हैं।
ऐसा ही नजारा ऋचा और
अली के वेडिंग रिसेप्शन में भी
देखने को मिला। जहां दोनों ने हाथों में हाथ डाले एंट्री की। ऋतिक और सबा का एक वीडियो
पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें दोनों पैपराजी को पोज
देते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो को देखकर लोगों ने कपल को ट्रोल करना शुरु
कर दिया है।
वीडियो में अभिनेता ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं. जबकि उनकी
गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने ग्रीन और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इस दौरान दोनों
ने बड़े शानदार तरीके से पोज दिए और दोनों की केमिस्ट्री में वीडियो में साफ नजर आ
रही है। वहीं ऋतिक और सबा को कपल पोज देते देख वीडियो पर लोगों जमकर रिएक्शन दे
रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट
कर लिखा, ‘बेकार लग रही है सुखी हड्डी‘। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेकअप किया है चेहरे पर या फिर पेंट कुछ समझ
नहीं आ रहा है‘। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बकवास जोड़ी‘।