रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी के सभी एक्टर्स एंड क्रू मेंबर ने लास्ट ईयर नवंबर में दिल्ली में 40 दिन के स्केडुल में शूटिंग करते दिखाई दिए थे। उस वक़्त उन्होंने दिल्ली में CP ,अमर कॉलोनी , गुरुग्राम, ग्रेटर नॉएडा में शूट किया था। अब एक बार फिर फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। फिल्म में आलिया और रणवीर के आलावा शबाना आज़मी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी फिल्म में नज़र आने वाले है।