बॉलीवुड केसरी
मुश्किल समय में शहनाज गिल को मिला पिता का सपोर्ट, बनवाया बेटी के नाम का टैटू
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल का बुरा हाल है, उन्हें सपोर्ट करने के लिए पिता संतोख ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर आपकी आंखें भी भर आएंगी।
शहनाज गिल इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल का बुरा हाल है। इस समय शहनाज का परिवार भी उनके लिए परेशान है और वह चाहते हैं कि शहनाज जल्द ठीक हो जाएं और फिर से अपनी नॉर्मल लाइफ जीने लगें। इस बीच शहनाज के पिता ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर शहनाज के फैंस काफी खुश हैं।
उन्हें संभालने और उनका सपोर्ट देने के लिए पिता संतोख ने इस कठिन समय के दौरान अपनी बांह पर टैटू बनवाया है और उसमें बेटी शहनाज गिल का नाम लिखवाया है। इंटरनेट पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें संतोख गिल को टैटू कराते देखा जा सकता है। टैटू में प्रार्थना की पोजीशन में हाथ बना है और गुलाब भी बना है, बीच में शहनाज़ गिल का नाम लिखा है।
ट्विटर पर शहनाज के फैन पेज पर एक्ट्रेस के पिता का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "उन्होंने सच में टैटू बनवाया है। यह बहुत स्वीट है। प्लीज इसके लिए अब उन्हें जज ना करें।"
शहनाज गिल की इस समय हालत खराब है और ऐसे समय में सिद्धार्थ शुक्ला की मां उनका पूरा ध्यान रख रही हैं। शहनाज ने खाना और सोना छोड़ दिया है। वह गुमसुम रहती हैं। वहीं सिद्धार्थ की मां शहनाज को काम पर वापस जाने के लिए मोटिवेट कर रही हैं। वह चाहती हैं कि शहनाज दोस्तों से मिले, बाहर जाएं और अपना मूड फ्रेश करें।
उन्हें डर है कि शहनाज कहीं डिप्रेशन में ना चली जाएं इसलिए वह शहनाज को काम पर जाने के लिए बोल रही हैं क्योंकि अगर शहनाज काम पर फोकस करेंगी तभी वह सिद्धार्थ के जाने के गम को भूल पाएंगी।