बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रोमोशंस में ज़ोरो-शोरे से लगी हुई हैं। जिसके लिए हाल ही में एक्टर अपनी पूरी कास्ट के साथ सोनी टीवी प्रसारित ‘दा कपिल शर्मा शो’ में भी पहुंचे थे।

जहां सभी ने जमकर थड़ाको के साथ मस्ती की। सोनी टीवी पर शो से जुड़े 2 प्रोमो शेयर किए गए हैं जिसमें कपिल सलमान से उनकी जिंदगी में आने वाली लड़कियों को लेकर सवाल पूछ लेते हैं। फिर क्या एक्टर सलमान भी अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं कि लड़कियां आती हैं और फिर जब वो फंस जाते हैं तो निकल जाती हैं।
‘जान बोलने’ का हक़ देने पर क्या बोले सलमान

प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते हैं, ‘आपको भाई तो हर कोई बोलता है, जान बोलने का हक किसको दे रखा है आजकल’ इसका जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं, ‘किसी को हक नहीं देना जान बोलने का…जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले लेते हैं….मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं, मैं इतनी खुशनसीब हूं, थोड़ा सा वक्त निकल जाता है, उसके बाद आई लव यू आता है, जैसे आई लव यू आया, जैसे पता चला कि ये फंसा उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद. जान एक बड़ा ही इनकंप्लीट वर्ड है. मुझे लगता है पूरा सेंटेंस ये होगा…जान ले लूंगी तेरी उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और उसकी भी जान लूंगी।’
भले ही सलमान खान ने ये बात हसी मज़ाक में कही लेकिन उनके ये शब्द यूँही तो नहीं दिखाई दिए। सलमान के इस अंदाज को देखकर कपिल, अर्चना पूरन सिंह और दर्शकों की हंसी छूट जाती है। हालाँकि शो में तो सलमान ने इसे अपना मोनोलॉग कहा। सोनी चैनल ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सलमान खान ने तो हर लड़के की दिल की बात कह दी’
वहीं सलमान खान और उनकी टीम ने कपिल शर्मा के भी मजे लिए। कपिल ने जैसी ही अपनी पत्नी सुमोना की खिचाई की तो सलमान खान ने कहा कि ये बात कपिल शर्मा अपनी असली पत्नी से घर जाकर कहकर दिखाएं। वहीं डांसर राघव ने सलमान खान की फिल्म का ऑफर मिलने वाला एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें किसी ने बताया कि सलमान का फोन आया था तो उन्हें लगा कि डांसर सलमान ने उन्हें कॉल किया था। राघव ने कहा आने दे। लेकिन जब पता चला कि असली सलमान खान का फोन आया तो वो हैरान रह गए।
ईद पर उतरेगी सलमान की फिल्म

आखिर में आपको बता दें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इसी साल जल्द ही ईद पर रिलीज होने जा रही है। सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर के बाद से ही लगातार फैंस की नज़रे फिल्म रिलीज़ पर टिकी हुई हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल और राघव जैसे स्टार्स शामिल हैं।