Flying Beast Gaurav Taneja की दिलचस्प कहानी – पायलट से बने इंडिया के सुपरस्टार यूट्यूबर

Flying Beast Gaurav Taneja की दिलचस्प कहानी – पायलट से बने इंडिया के सुपरस्टार यूट्यूबर

क्या आपने कभी सोचा है कि एक पायलट यूट्यूब पर करोड़ों लोगों का चहेता बन सकता है? अगर नहीं, तो गौरव तनेजा की कहानी जरूर पढ़िए। गौरव, जिन्हें लोग फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जानते हैं, आज एक ऐसे यूट्यूबर हैं जिनकी वीडियो लाखों लोग हर दिन देखते हैं।

गौरव सिर्फ यूट्यूबर ही नहीं हैं, बल्कि वो एक फिटनेस एक्सपर्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT खड़गपुर से की है और इसके बाद पायलट बने। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।

Untitled design 80

पायलट से यूट्यूबर बनने की जर्नी

गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की और फिर IIT खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। पढ़ाई के बाद उन्होंने पायलट बनने का सपना पूरा किया और स्पेन से ट्रेनिंग लेकर इंडिगो और फिर एयर एशिया में काम किया।

लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने एयर एशिया की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाया और अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी। नतीजा ये हुआ कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

Copy of Untitled 20240124 145152 0000

यूट्यूब से मिली पहचान

गौरव ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत फिटनेस वीडियो से की। उनका चैनल ‘फिट मसल टीवी’ बॉडीबिल्डिंग और डाइट टिप्स के लिए युवाओं के बीच पॉपुलर हो गया। बाद में उन्होंने ‘फ्लाइंग बीस्ट’ नाम से व्लॉग चैनल शुरू किया जिसमें वह अपनी पत्नी रितु और बेटियों के साथ की जिंदगी शेयर करते हैं।

गौरव का तीसरा चैनल ‘रसभरी के पापा’ नाम से जुड़ा है। ये सभी चैनल आज लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ काफी सफल हैं। फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर ही उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

491894493 18498602296012099 7522311558604463650 n

पारिवारिक जीवन

गौरव ने 2016 में रितु राठी से शादी की। रितु भी एक पायलट हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके दो बेटियां हैं – कियारा और पीहू। गौरव और रितु की जोड़ी को लोग कपल गोल्स के तौर पर देखते हैं।

GAURAV TANEJA AKA Flying Beast and Ritu Rathee iWedding

नेट वर्थ और कमाई

गौरव की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। यूट्यूब, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन्स और दूसरे कामों से उन्हें अच्छी-खासी इनकम होती है। उन्होंने फ्लिपकार्ट , वनप्लस जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है।

उनके पास कई लग्जरी कारें और लगभग 7 करोड़ रुपये का घर भी है।

 

442484696 18434035636012099 4319088711312535703 n 66fb943f9046b

विवाद भी रहे

2022 में गौरव का जन्मदिन मेट्रो स्टेशन पर फैंस के बीच मनाया गया, जहां ज्यादा भीड़ जुटने के कारण उन्हें कुछ घंटों के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया और उन्होंने पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही थी।

गौरव तनेजा की कहानी प्रेरणादायक है – एक ऐसा इंसान जिसने अपने जुनून को प्रोफेशन में बदला और आज करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। उनकी सफलता बताती है कि मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम, चाहे वो कैमरे के पीछे हो या उड़ान भरते समय, एक न एक दिन जरूर रंग लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।