राहुल वैध और दिशा परमार टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल में से एक है दोनो का प्यार और बॉन्डिंग इतनी प्यारी है की जब जब इन दोनो को साथ देखा जाता है तो इनके जोड़े के लोग फैन बन जाते है। कपल सोशल मीडिया पर छाया रहता है।बता दे बिग बॉस रियलिटी शो में राहुल ने दिशा परमार को प्रपोज किया था। वही बिग बॉस के घर से आने के बाद साल 2011 में दोनो की शादी हुई थी। इनकी शादी में घर के लोगों के अलावा करीबी लोग ही शामिल हुए थे।

लेकिन क्या आप जानते है कि आपको अब इस कपल को जल्द ही ऑन स्क्रीन देखने का मौका मिलने वाला है। कपल गोल्स देने वाला ये कपल जल्द ही साथ दिखने वाला है। जी हां राहुल और दिशा की जोड़ी ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आने वाली है जिसमें वो एक साथ काम करते नजर आने वाले है।

हालाकि इस प्रोजेक्ट के पर में अभी साफ तौर पर कुछ सामने नही आया है। दिशा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरे शेयर की थी उस पोस्ट में दिशा ने बताया था कि वो मुंबई में शूटिंग कर रही है पर प्रोजेक्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। फिलहाल फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे है।

बता दे दिशा और राहुल पहले भी साथ में एक म्यूजिकल अल्बुक में भी काम किया है। साथ ही दिशा परमार इस प्रोजेक्ट से पहले एक वेकेशन पर गई थी क्योंकि उन्हें बड़े अच्छे लगते है 2 के बाद एक ब्रेक लेना था और वही राहुल देश विदेश में अपने कॉन्सर्ट करने में बिजी थे।