तलाक के बाद भी Arbaaz Khan संग बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, बात का खुलासा करते हुए तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में तलाक के बाद एक्स हसबैंड अरबाज खान संग को-पैरेंटिंग पर साथ रहने को लेकर अपनी बात कही है साथ ही इसे बहुत कठिन बताते हुए उन्होंने अपना एक्सपीरियन्स भी शेयर किया हैं।
तलाक के बाद भी Arbaaz Khan संग बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, बात का खुलासा करते हुए तोड़ी चुप्पी
Published on
49 साल की मलाइका अरोड़ा फिल्मी इंडस्ट्री में अपने कमाल फिटनेस से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती नज़र आती हैं। अर्जुन संग चल रहे अपने 'लव आज कल' का टैग के लिए मलाइका को बेहद चर्चाओं में रखा जाता हैं। इससे पहले उनके अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ उनकी शादी और तलाक सबसे ज्यादा चर्चााओ में रहा हैं।
प्यार में पागल मलाइका ने साल 1998 में अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ सात फेरे लिए थे। हालांकि, 19 सालों बाद उनका तलाक हो गया और ये भी मलाइका ने प्यार के चलते ही किया। अरबाज से हमेशा के लिए अलग होने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान करने वाली मलाइका ने अर्जुन कपूर के प्यार के चलते अपने पहले पति को तलाक दे दिया था। 
भले ही मलाइका और अरबाज ने बतौर कपल अपने रास्ते अलग कर लिए हों, लेकिन वे आज भी कई बार साथ में स्पॉट किये जाते हैं। जिसकी वजह हैं उनके बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) की परवरिश जिसके साथ वह कोई खिलवाड़ नहीं होने देना चाहते। दोनों अब एक-दूसरे के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर कर रहे हैं। हालांकि, तलाक के बाद अरबाज के साथ को-पैरेंटिंग करना मलाइका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश तो की। हाल ही में, 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में पहुंचीं मलाइका ने अरबाज के साथ को-पैरेंटिंग करने पर अपनी बात को रहे हुए अपनी चप्पी तोड़ी। 
अरबाज संग को-पैरेंटिंग पर बोलती दिखी मलाइका
अरबाज़ संग को-पैरेंटिंग पर मलाइका ने कहा, "को-पैरेंटिंग हमेशा कठिन रही है. आप कई चीजों को लेकर हमेशा सेम पेज पर नहीं रह सकते हैं, खासकर तब, जब आप अलग हो जाते हैं. उस वक्त हमेशा कुछ ऐसा हो जाता है, जो पिक्चर में फिट नहीं होता है, लेकिन शुक्र है कि अरबाज और मैं आज एक बेहतर इंसान हैं. हमें इस बात पर गर्व है कि हम को-एग्जिस्ट कर सकते हैं. कोई प्यार नहीं खोया और हम अपने बच्चे को वह सारा अटैंशन दे सकते हैं, जिसकी उसे जरूरत है और जिसके वह लायक है." साथ ही मलाइका ने कहा कि अरहान की परवरिश करने के दौरान उसके दोनों माता-पिता हमेशा एक यूनिट की तरह साथ खड़े रहते हैं। 
अरबाज संग तलाक पर क्या बोलीं मलाइका?
मलाइका से जब उनकी पहली शादी को लेकर कुछ सवाल-जवाब पूछे गए तो उनके और अरबाज खान के बीच कैसे चीजें खत्म हो गईं। तो इस पर एक्ट्रेस ने अपना जवाब देते हुए कहा, "मैं बहुत यंग थी. मैं जिंदगी में कुछ अलग चीजें चाहती थीं. मुझे लगता है कि आज हम एक अच्छे इंसान हैं." फिलहाल, मलाइका और अरबाज अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं दोनों ही अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश भी दिखाई पड़ते हैं। मलाइका अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं, तो वहीं अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करते नज़र आ रहे हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com