अरबाज़ संग को-पैरेंटिंग पर मलाइका ने कहा, "को-पैरेंटिंग हमेशा कठिन रही है. आप कई चीजों को लेकर हमेशा सेम पेज पर नहीं रह सकते हैं, खासकर तब, जब आप अलग हो जाते हैं. उस वक्त हमेशा कुछ ऐसा हो जाता है, जो पिक्चर में फिट नहीं होता है, लेकिन शुक्र है कि अरबाज और मैं आज एक बेहतर इंसान हैं. हमें इस बात पर गर्व है कि हम को-एग्जिस्ट कर सकते हैं. कोई प्यार नहीं खोया और हम अपने बच्चे को वह सारा अटैंशन दे सकते हैं, जिसकी उसे जरूरत है और जिसके वह लायक है." साथ ही मलाइका ने कहा कि अरहान की परवरिश करने के दौरान उसके दोनों माता-पिता हमेशा एक यूनिट की तरह साथ खड़े रहते हैं।