रॉयल एनफील्ड बाइक का क्रेज आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। जी हां हाल ही में इस लिस्ट में जैकी श्रॉफ का नाम भी शामिल हो गया है। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाल ही में नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है। जैकी ने अपने लिए मिस्टर क्लीन वैरिएंट का चयन किया है,जो पूरी तरह से क्रोम पेंट करके तैयार की गई है। बाइक देखने में काफी शाइनिंग है साथ ही इसका रेट्रो स्टाइल इसे और भी ज्यादा दमदार लुक देता है।

बता दें कि मिस्टर क्लीन पेंट स्कीम की कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक अपनी लाइनअप की सबसे महंगी बाइक है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 3.5 लाख रुपए है। साथ ही यह बाइक भारत में सबसे किफायती कैफे रेसर रेट्रो बाइक भी है।
.jpg)
इस बाइक में क्लिप हैंडलबार,क्रोम फिनिश में फ्यूल टैंक,सीट काउल और बाइक में पीछे की ओर फुट रेस्ट बाइक का रेट्रो होने के साथ स्पोर्टी होने का भी अहसास कराते हैं। साथ ही पॉवरफुल इंजन के कारण यह बाइक काफी अग्रेसिव है।

इस नई बाइक में 648 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक और ट्वीन सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉक जेनरेट करता है। जल्दी ही कंपनी इसके नए बीएस 6 मॉडल पेश करने में जुटी हुई है। ऐसे में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।

खास बात कंपनी ने इस बाइक में 12.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है। वैसे बाइक सामान्य तौर पर 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। Continental GT के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में गैस चार्ज शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है।

इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। जो आपके लिए संतुलित ब्रेकिंग और आरामदेह राइडिंग प्रदान करता है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत में करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था।

यह दोनों बाइक अपने रेट्रो लुक के लिए भारतीय बाजार में चर्चा में है। यह बाइक उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो स्टाइलिश रेट्रो बाइक चलाना पसंद करते हैं। वैसे कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को वीकेंड राइड के लिए सबसे अच्छी बाइक माना जाता है।