टीवी पर इस वक़्त सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शो ‘लॉक उप’ को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने इस शो कि स्टार्टिंग से ही ये सुर्ख़ियों में रहा है। कभी शो के फॉर्मेट को लेकर कहा गया कि ये बिगबॉस की सस्ती कॉपी है, तो कभी शो की होस्ट कंगना को लेकर।

लॉक उप शो के सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक है। आए दिन शो के कंटेस्टेंट अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ऐसे राज़ जनता के सामने खोल देते है जिन्हे सुनकर सब शॉक हो जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को। रविवार को जब शो के सबसे ज्यादा मशहूर और जाने माने स्टैंड उप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने सबको बताया कि वह शादी शुदा है और एक बेटे के पिता भी है तो सबको बड़ा झटका लगा। शो की होस्ट कंगना से लेकर , शो के कंटेस्टेंट और उनको देख रही जनता।

इस शो में आपको बता दे की मुनव्वर का नाम दूसरी कंटेस्टेंट अंजलि अरोरा से जोड़ा जाता रहा है और अब इन सब खुलासो के बाद बाकि कंटेस्टेंट के साथ साथ अंजलि भी शॉक में है।

शादी शुदा आदमी के लिए प्यार में पड़ना और उसके लिए फीलिंग रखने को लेकर कंगना ने भी अपनी कहानी सुनते हुए बिना ऋतिक रोशन का नाम लिए कुछ ऐसा कहा जिससे सबको ये यकीं हो गया की कभी कंगना और ऋतिक एक साथ थे।

शो के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा विवादित मुद्दा रहा एक शादी शुदा आदमी से प्यार करना और ऋतिक का नाम लिए बिना उन्होंने कहा “हर लड़की कभी न कभी शादीशुदा आदमी की खूबसूरती पर फ़िदा हो ही जाती है। मैं यहाँ आपकी बात नहीं कर रही बल्कि अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रही हूँ। हो सकता है ऐसा हुआ हो।

शादीशुदा आदमी ज्यादा घरेलु लगता है उसको चीज़ो की समझ होती है और अंडरस्टैंडिंग होती है जो हमें यानि लड़कियों को अच्छी लगती है। ऐसे आदमियों के पास खुद के ट्रैप होने की कई कहानिया होती है जिसे वो अपनी बीवी और जवान लड़कियों सुनते है। “

ये मेरी ज़िन्दगी का सबसे ज्यादा विवादित मुद्दा था, उनकी बाते सुनकर आपको लगता है की सिर्फ हम है उन्हें उनकी वाइफ से बचा सकते है और जब आप उनकी वाइफ की स्टोरीज सुनोगे तो बात कुछ और ही निकल कर समाने आती है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। ”

आपको बता दे की एक टाइम था जब कंगना और ऋतिक का नाम जोड़ा जाता थ। कहा तो ये भी जाता है की ऋतिक और उनकी वाइफ के बीच बढ़ी दूरियों का कारन भी कंगना ही है।