Kanguva फिल्म को बनने में लगे 730 दिन, Bobby Deol का ये खूंखार अवतार रोंगटे खड़े कर देगा

Kanguva फिल्म को बनने में लगे 730 दिन, Bobby Deol का ये खूंखार अवतार रोंगटे खड़े कर देगा
Published on

एक्टर सूर्या के फैन्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है जो एक्टर की अपकमिंग फिल्म कंगुवा से जुड़ी है बीते साल 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाये, एनिमल पिक्चर में बॉबी देओल ने खूब सुर्खिया बटोरी फैंस उनके अबरार के किरदार को खूब पसंद किया। बता दें अब उनकी अगली पिक्चर 'कंगुवा' का टीजर आ चुका है इसमें उनके 4 फ्रेम हैं 51 सेकंड के वीडियो में बॉबी देओल का बवाली अंदाज सामने आया है। उधिरन के आगे आपको अबरार छोटा लगने लगेगा क्योंकि हड्डियों को शरीर पर लटकाकर घूम रहे उधिरन, अबरार से ज्यादा खूंखार लग रहा हैं

बीते साल 'एनिमल' से बॉबी देओल ने खूब भौकाल काटा है इस फिल्म में अबरार के किरदार निभाएं दर्शकों के दिलों में राज करने लगे हैं वही, अब फैंस उनकी अगली फिल्म कंगुवा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, जितनी तबाही 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई, उतनी ही बॉबी देओल के दमदार परफॉर्मेंस ने, वाइन का ग्लास सिर पर रखकर बॉबी के साथ पूरा देश जमल कुडू गाना पर थिरक रहा था, बॉबी देओल अबरार से भी कुछ खतरनाक लेकर आ गए हैं 'कंगुवा' का टीजर आया और बॉबी देओल का खूंखार अवतार देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो गए, इस 51 सेकंड के टीजर में बॉबी देओल चार फ्रेम में दिखे हैं

कंगुवा का उधिरन अवतार

शिवा द्वारा निर्देशित और सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल जैसे कलाकारों से सजी 'कांगुवा' अपनी शुरुआत से ही उत्साह का कारण रही, लगभग दो साल की शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन के बाद, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है आपको बता दें उधिरन का अवतार कैसा है गले में हड्डियों की माला, लंबे-लंबे बाल और दाढ़ी, एक डरावनी आंख बॉबी देओल का रूह कंपा देने वाला अंदाज सबसे पहले 34 सेकंड पर दिखाया गया। उनके आसपास महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़. देखकर ऐसा लग रहा है- मानो सब उधिरन को जंग के लिए तैयार कर रहे हो, ये तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी है

बॉबी देओल और सूर्या

ये टीजर का सबसे बड़ा फ्रेम है, टाइमिंग के हिसाब से नहीं 48 सेकंड पर जब बॉबी देओल और सूर्या आमने-सामने आते हैं, दरअसल इस पिक्चर में दोनों की टक्कर होने वाली है, जो जबरदस्त होगा, इन टीज़र को देखने के बाद अबरार का रोल भी छोटा लगने लगेगा, बता दें अभी तो बस टीजर आया है, जब फिल्म आएगा तो बवाल कटेगा।

कंगुवा की शूटिंग 730 दिन चली

'कंगुवा' में बॉबी देओल उधिरन नाम के विलेन का रोल करते नजर आ रहे हैं, इससे पिक्चर से वो साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं, फिल्म में उनकी सूर्या से टक्कर होने वाली है, जो टीजर में भी दिखा है एक्टर सूर्या और निर्देशक शिवा के नेतृत्व में फिल्म की टीम पूरी डेडिकेशन के साथ फिल्म के हर पहलू को निखारने पर काम कर रही है, कांगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी, मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे, सिनेमैटोग्राफर वेट्री पलानीसामी और संगीतकार 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद फिल्म की विजुअल और और ऑडिटोरी अपील में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com