मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने रविवार को यह ऐलान किया था कि वो अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द ही करने वाले हैं। ऐसे में फैंस का भी उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया था और सभी यह जानने का इंतजार कर रहे थे कि आखिर ये नया प्रोजेक्ट क्या होगा?

ऐसे में सभी का इंजतार खत्म करते हुए आज करण जौहर ने सोमवार को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर’ का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया। फिल्म का निर्देशन पुरी जगंनाध ने किया है। वहीं इसका निर्माण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और अपूर्व मेहता ने मिलकर किया है।

इस फिल्म के फस्र्ट लुक को कारण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनती ‘लाइगर’ के पोस्टर को पेश कर रहा हूं। बेहतरीन निर्देशक पुरी जगंनाध ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।#liger #SaalaCrossBreed’
पोस्टर में आप विजय देवराकोंडा का फाइटर के रूप में बाखूबी देख सकते हैं,उन्होंने बॉक्सिंग ग्लव्स भी पहने हुए हैं साथ ही वह आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं। विजय के पीछे आगे लायन और आधे टाइगर की तस्वीर है। बता दें,लाइगर एक ऐसा मिक्स्ड ब्रीड शेर होता है जो मेल लायन और फीमेल टाइगर के मिलन से बनता है। इस फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, विशु रेड्डी और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर दिखाई देंगे।

करण साउथ की फिल्मों में लगा रहे हैं पैसा
बता दें,करण जौहर हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्में भी बना रहे हैं,उन्होंने लाइका कंपनी के साथ 5 फिल्में बनाने का मन बना लिया है। करण ने 2.0 जैसे महंगी फिल्म प्रोड्यूस की थी और इसके लिए करण को बहुत पैसों की भी जरूरत पडऩे वाली है।