Karan Kundrra और Tejasvi Prakesh पर चढ़ा प्यार का खुमार, पब्लिक प्लेस पर की ऐसी हरकत!

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच की नजदीकियां बिग बॉस सीजन 15 के दौरान बड़ी थी, जिसके बाद करण बेशक शो न जीत पाए हो पर उन्होंने तेजस्वी का दिल जीत लिया था। वही बात करें तेजस्वी की तो उन्होंने शो के दौरान अपने कातिलाना अंदाज़ के चलते खूब सुर्खियों में रही बता दे दोनों का रिश्ता बिग बॉस के बाद तक चल रहा है।
Karan Kundrra और Tejasvi Prakesh पर चढ़ा प्यार का खुमार, पब्लिक प्लेस पर की ऐसी हरकत!
Published on
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच की नजदीकियां बिग बॉस सीजन 15 के दौरान बड़ी थी, जिसके बाद करण बेशक शो न जीत पाए हो पर उन्होंने तेजस्वी का दिल जीत लिया था। वही बात करें तेजस्वी की तो उन्होंने शो के दौरान अपने कातिलाना अंदाज़ के चलते खूब सुर्खियों में रही बता दे दोनों का रिश्ता बिग बॉस के बाद तक चल रहा है। 
करण कुंद्रा और तेजस्वी बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक है दोनों एक दूसरे के साथ खुश है और खूब मस्ती करते दिखाई देते है। आपको बता दे दोनों के बीच की केमिस्ट्री इतनी शानदार है जब भी यह साथ में दिखते है तो लोगों के बीच छा जाते है। दोनों अपने प्रोफेशनल काम के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी दोनों अपनी बिंदास फोटोज शेयर करते हैं तो कभी दोनों को डिनर डेट पर साथ में स्पॉट किया जाता है। 
बता दें, कपल एक बार फिर लाइमलाइट में आए है,  दरअसल आजकल वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड हो या आम लोग सभी अपने प्यार का इज़हार करते नजर आते है। बात करे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच के बांड की, तो दोनों का बांड इतना शानदार है इनको अपने प्यार का इज़हार करने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं है लेकिन फिर भी हर दिन को खास बनाते हुए वैलेंटाइन को खास बनते हुए करण तेजस्वी पर रोमांस का खुमार चढ़ गया है।
दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें दोनों पार्टी करते दिख रहे हैं। रात का महौल है और खाने की टेबल बगल में दिख रही है। तेजस्वी वीडियो बना रही हैं, कपल ने कपल गोल्स फॉलो करते हुए ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हैं और दोनों बेहद कमाल के लग रहे हैं। दोनों डांस करते हुए दिखते हैं और उसके बाद दोनों एक दूसरे को किस कर लेते हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर ये नजारा अब आम होने वाला है। 
दोनों की जोड़ी इतनी शानदार है कि फैंस वेट कर रहे है कब दोनों साथ में किसी फिल्म या वेब सीरीज में नजर आए लेकिन अब तक ऐसा कोई प्रोजेक्ट दोनों के हाथ नहीं लगा है। फ़िलहाल दोनों अपने करियर में काफी मेहनत कर रहे है और खूब सफल भी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com