बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में दोनों के चाहने वाले इस कपल के सात फेरे लेने का इंतजार कर रहे हैं। यूं तो दोनों की शादी के पिछले दो महीने से कयास लगाएं जा रहे हैं, लेकिन अब खबर है दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। किसी और को नहीं भी तो लेकिन ऐक्ट्रेस लारा दत्ता को तो ऐसा ही लगता है।

लारा दत्ता ने रणवीर-आलिया के लिए की भविष्यवाणी
दरअसल इन दिनों बेलबॉटम अभिनेत्री लारा दत्ता अपने लुक्स को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अपने हालिया इंटरव्यू में रणबीर आलिया का जिक्र हुआ तो लारा दत्ता ने कहा कि उन्हें लगता है दोनों इस साल शादी कर लेंगे। लारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे इस साल शादी कर सकते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह पुरानी जेनरेशन की हो गई हैं और इसलिए उन्हें नहीं पता कि कौन कपल अभी डेट कर रहे हैं। लारा ने कहा कि कुछ कपल के बारे में उन्हें यह भी नहीं पता कि वे अब साथ में हैं भी या नहीं।

रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। पहले खबर थी दोनों पिछले साल शादी कर सकते थे मगर कोरोना वायरस के चलते इस शादी को टाल दिया गया। रणबीर ने अपने एक पिछले इंटरव्यू में कहा भी था कि अगर कोरोना वायरस नहीं आता तो वह शायद पहले ही आलिया से शादी कर चुके होते।

बता दें, रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार ज्यादा बढ़ गया। भले ही फिल्म को पर्दे पर आने में अभी वक्त है लेकिन दोनों की लव स्टोरी चर्चा में छाई रहती है। कपल अक्सर एक दूसरे के परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं।