हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली बॉलीवुड़ एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सप्रेसवे पर खोपोली में तीन गाड़ियों की टक्कर में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलाइका को इलाज के लिए नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अभी इस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। शनिवार की दोपहर को मलाइका एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने के लिए गई थीं।