लदंन की सड़कों पर देसी बीट पर थिरकती दिखीं Alaya F और Manushi Chhillar, वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला और मानुषी छिल्लर ने अपनी अपमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के गाने पर जमकर डांस किया। विदेशी जमीन पर अलाया और मानुषी ने ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ पर अपने शानदार डांस मूव्स से बिजलियां गिराईं।
लदंन की सड़कों पर देसी बीट पर थिरकती दिखीं Alaya F और Manushi Chhillar, वीडियो हो रहा वायरल
Published on
अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और कार्तिक आर्यन स्टारर फ्रेडी एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों एक्ट्रसेस लंदन की गलियों में शाहरुख खान के गाने पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।
दरअसल, इन दिनों मानुषी छिल्लर और अलाया एफ दोनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में बिजी हैं। मगर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर दोनों हसीनाएं लदंन की सड़कों पर जमकर मस्ती कर रही हैं। दोनों का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मानुषी छिल्लर ने इंस्टग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि मानुषी और अलाया कैसे अपने सभी क्रू मेंबर्स के साथ डांस कर रही हैं। सामने आए वीडियो में मानुषी ब्लैक स्वेटशर्ट और मैचिंग टाइट्स पहने हुए हैं। तो वहीं अलाया एफ ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। 
लंदन में नदीं किनारे अपने क्रू मेंबर्स के साथ दोनों एक्ट्रेसेस शानदार डांस मूव्स करती दिख रहे हैं। अपने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'शूट के बीच में कुछ शूट।' यंग एक्ट्रेसेस के डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है और वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नाइस एंड फैंटास्टिक डांस।' तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वेरी ब्यूटीफुल।'
बता दें कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में मानुषी और अलाया के अलावा एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अक्षय और टाइगर पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे। अक्षय और टाइगर की जोड़ी को साथ में एक्शन सीन करते दिखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com