Ali Fazal के लिए लकी साबित हुई ‘Metro In Dino’, ओपनिंग डे पर किया शानदार कलेक्शन

Ali Fazal के लिए लकी साबित हुई ‘Metro In Dino’, ओपनिंग डे पर किया शानदार कलेक्शन

अनुराग बसु की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आखिरकार 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म इमोशन, रिलेशनशिप और मेट्रो सिटी में रह रहे लोगों की उलझनों को बेहद सरल अंदाज़ में दिखाती है। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों से शुरुआती रिस्पॉन्स मिला-जुला मिल रहा है।

04 06 2025 metro in dino trailer out 23955685

पहले दिन की कमाई

ओपनिंग डे पर ‘मेट्रो इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर ₹3.35 करोड़ की कमाई की है। यह आंकड़ा भले ही बहुत बड़ा ना लगे, लेकिन फिल्म के जनर और इसकी माउथ पब्लिसिटी को देखते हुए इसे एक ठीक-ठाक शुरुआत मानी जा रही है। दर्शकों को फिल्म का कंटेंट पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़त की उम्मीद की जा रही है, खासकर वीकेंड पर।

metro in dino jpg 1

अली फजल के नाम जुड़ा रिकॉर्ड

इस फिल्म से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने अली फजल के करियर में एक नया रिकॉर्ड जोड़ दिया है। यह फिल्म उनके करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इससे पहले अली फजल की फिल्म ‘फुकरे’ ने पहले दिन सिर्फ ₹2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने ₹3.35 करोड़ कमाकर उसे पीछे छोड़ दिया है।

अली फजल की टॉप ओपनिंग फिल्में
1. फुकरे 3 (2023) – ₹8.82 करोड़
2. फुकरे रिटर्न्स (2017) – ₹8.10 करोड़
3. मेट्रो इन दिनों (2024) – ₹3.35 करोड़

इस आंकड़े से साफ है कि अली फजल का स्टारडम धीरे-धीरे बढ़ रहा है और दर्शकों को उनका अभिनय पसंद आ रहा है। खासकर मल्टीस्टारर फिल्मों में उनका प्रेजेंस काफी असरदार रहता है।

matara ina thana d895d10e9ed3ebb6c377cc0dd856130a

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी

‘मेट्रो इन दिनों’ असल में साल 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल है, जिसमें अलग-अलग किरदारों की जिंदगी और रिश्तों को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया था। इस बार फिल्म में भी चार कपल्स की कहानी है जो प्यार, धोखा, ब्रेकअप और नई शुरुआत के इमोशन्स से गुजरते हैं।

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी दर्शकों को हंसी और इमोशन का मेल देती है। अली फजल और फातिमा सना शेख की कहानी में गहराई है, जो आज के समय की असलियत को दिखाती है।

metro in dino 123134722

फिल्म का बजट और उम्मीदें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मेट्रो इन दिनों’ का कुल बजट लगभग ₹85 करोड़ है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम ₹100 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। हालांकि फिल्म की शुरुआत धीमी रही है, लेकिन अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा और वीकेंड में भीड़ बढ़ी, तो यह फिल्म एक लंअनुराग बसु की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आखिरकार 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म इमोशन, रिलेशनशिप और मेट्रो सिटी में रह रहे लोगों की उलझनों को बेहद संवेदनशील अंदाज़ में दिखाती है। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों से शुरुआती रिस्पॉन्स मिला-जुला मिल रहा है।

ओपनिंग डे पर ‘मेट्रो इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर ₹3.35 करोड़ की कमाई की है। यह आंकड़ा भले ही बहुत बड़ा ना लगे, लेकिन फिल्म के जनर और इसकी माउथ पब्लिसिटी को देखते हुए इसे एक ठीक-ठाक शुरुआत मानी जा रही है। दर्शकों को फिल्म का कंटेंट पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़त की उम्मीद की जा रही है, खासकर वीकेंड पर।

stills from metro in dino trailer 1749029342

ऑडियंस की प्रतिक्रिया

फिल्म को लेकर दर्शकों के रिव्यू काफी पॉजिटिव हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि यह फिल्म आज के मॉडर्न रिश्तों को बहुत ही सच्चाई से पेश करती है। म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ हो रही है।

‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की है और अली फजल के लिए यह फिल्म खास बन गई है। आने वाले दिनों में अगर दर्शकों का प्यार इसी तरह बना रहा, तो फिल्म अपने बजट को रिकवर कर सकती है और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है। रिलेशनशिप बेस्ड कहानियों को पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक अच्छा ऑप्शन है।
बी रेस की खिलाड़ी बन सकती है।

20250604170404 Sara Ali Khan on working in Metro in dino 1

‘मेट्रो इन दिनों ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की है और अली फजल के लिए यह फिल्म खास बन गई है। आने वाले दिनों में अगर दर्शकों का प्यार इसी तरह बना रहा, तो फिल्म अपने बजट को रिकवर कर सकती है और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है। रिलेशनशिप बेस्ड कहानियों को पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक अच्छा ऑप्शन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।